Nothing का बजट फ्रेंडली ब्रांड CMF जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी CMF Phone 2 Pro ला रही है, जिसे 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड ने इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी कुछ समय पहले ही बताई थी, और अब कंपनी ने कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है, जो काफी हैरान करने वाली हैं!
क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स?
CMF Phone 2 Pro में 50MP का मेन कैमरा लेंस मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि इसमें 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मिलेगा (ध्यान दें: 50MP टेलीफोटो लेंस इस कीमत सेगमेंट में मिलना बहुत मुश्किल है, कृपया आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करें)। कंपनी ने इस स्मार्टफोन से खींची गई कुछ सैंपल फोटोज भी पोस्ट की हैं। आपको बता दें कि इससे पहले आए CMF Phone 1 में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप था।
वहीं, फोन के फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। लेटेस्ट टीजर में कंपनी ने फोन का कैमरा मॉड्यूल भी दिखाया है। इसमें एक तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिखेगा और तीसरा कैमरा और LED फ्लैश उसके बगल में दिया गया है। इसमें आपको Phone 1 की तरह ही खास स्क्रू डिजाइन मिलते हैं।
CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर (कंपनी के दावे के अनुसार) दिया गया है। ये हैंडसेट Android 15 के साथ आएगा और इसमें 8GB RAM दिया जाएगा। CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद थी। रिपोर्ट्स की मानें तो लेटेस्ट फोन में 10 परसेंट फास्ट CPU परफॉर्मेंस मिलेगी।
कितनी होगी कीमत? (रिपोर्ट्स के अनुसार)
वैसे तो CMF Phone 2 Pro की कीमत के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो ये हैंडसेट ₹15,999 रुपये की बेहद आकर्षक कीमत पर लॉन्च हो सकता है। ये स्मार्टफोन 28 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। इसी बीच, हाल ही में Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट की डिटेल्स भी सामने आई हैं। Nothing के CEO Carl Pei ने बताया है कि Phone 3 को 2025 के तीसरे क्वार्टर (जुलाई से सितंबर) में लॉन्च किया जाएगा।