Tuesday, December 30, 2025
HomeGadgetsInfinix ने तोड़ा One Plus का घमंड, 7 हजार में लांच किया...

Infinix ने तोड़ा One Plus का घमंड, 7 हजार में लांच किया 128GB और 6000mAh का फोन

भारत में आज कई ऐसी मोबाइल निर्माता कंपनियां हैं। जो अच्छे फीचर्स वाले फोन्स को बजट सेगमेंट में बनाती हैं। इन्ही में से एक Infinix भी है। लोग इस कंपनी के फोन्स को अच्छे फीचर्स तथा कम दामों के कारण पसंद करते हैं।

- Advertisement -

हालही में इस कंपनी ने अपने बजट सेगमेंट में 128GB स्टोरेज तथा 6000mAh की बैटरी वाले फोन लांच किये है। जिनको काफी लोग पसंद कर रहें हैं। इन फोन का नाम Infinix Smart 7 Pro तथा Infinix Smart 7 है। यहां हम आपको इन दोनों के बारे में विस्तार से बता रहें हैं।

Infinix Smart Series Phone

Infinix कंपनी के फोन बाजार में लांच होते ही रहते हैं। हालही में इस कंपनी ने अपने दो जबरदस्त फोन्स बाजार में उतारे हैं। जिनके नाम Infinix Smart 7 Pro तथा Infinix Smart 7 हैं। इन दोनों फोन्स का इस्तेमाल आप काफी आसान तरीके से कर सकते हैं।

- Advertisement -

खरीदार भी इन दोनों को काफी पसंद कर रहें हैं। इंफिनिक्स स्मार्ट 7 कि कीमत की बात करें तो इसको बाजार में मात्र 7200 रुपये में लांच किया गया है। जब की इंफिनिक्स स्मार्ट 7 प्रो की बाजार में कीमत 7999 रुपये है।

Infinix Smart 7 तथा Infinix Smart 7 Pro के फीचर्स

इस फोन में आपको 4GB Ram दी जाती है। इसके अलावा इस फोन में आपको 64 GB Storage भी प्रदान की जाती है। वहीं दूसरी और Infinix Smart 7 Pro में आपको 6000 Mah की बैटरी दी गई है। इसमें आपको 4GB रैम तथा 128GB स्टोरेज प्रदान की जाती है। इस प्रकार से आपको इन दोनों फोन्स में अलग अलग फीचर्स दिए हुए हैं।

इन दोनों ही फोन्स में जबरदस्त प्रोसेसर दिया हुआ है तथा ये दोनों फोन्स 12 एंडॉयड वर्जन पर रन करते हैं। इसके अलावा इनमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए हुए हैं जो आपके मोबाइल के लॉक सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। यदि आप इन फोन्स को खरीदना छाते हैं तो आप अपनी नजदीकी शॉप से इन्हें खरीद सकते हैं या ऑनलाइन वेबसाइट से इन्हें खरीद सकते हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular