Nokia 6600 Mini 5G specs: नोकिया काफी लंबे समय से तगड़े किस्म के मोबाइल फोन बनाते चली आ रही है। नोकिया कंपनी के फोन उस समय से लोगों की पहली पंसद बने हुए है जब कीपैड फोन की शुरूआत हुई थी। तब से यह कपंनी अपने ग्राहको का दिल जीततते चली आ रही है। नोकिया कंपनी अपने फोन में तगड़े किस्म के फीचर्स देती है, जिन्हें ग्राहक खरीदना बेहद ही पसंद करते हैं।

यदि आप भी नोकिया का फोन खरीदने का मन बना रहे है तो नोकिया ने ऐसा ही धांकड़ फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉच किया हैं जिसका नाम Nokia 6600 Mini 5G specs है। नोकिया कंपनी के इस स्मार्टफोन में दे जाने वाले फीचर्स काफी तगड़े है। इसमें कपंनी ने 8GB RAM, के साथ 7900mAh का बैटरी बैकअप दिया है, आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खासियतों के बारे में।

नोकिया के इस स्मार्टफोन की फीचर्स की बात करें तों इस फोन की स्क्रीन 5.95 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन के साथ है। नोकिया के इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB/512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज देखने को मिलता है। नोकिया का यह फोन एंड्रॉइड 13 को ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में कान करता है।

Nokia 6600 5G Camera

Nokia 6600 Mini 5G तीन कैमरे से लैस है। जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का लेंस + दूसरा 64MP का अल्ट्रा वाइड लेंस + तीसरा 32MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 64MP का कैमरा दिया गया है।

Nokia 6600 5G Battery

इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक काम करने के लिए इसमें दमदार बैटरी बैकअप दिया गया है जो 7000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ मिल रहा है।

Nokia 6600 5G Price

अगर मोबाइल की कीमत की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन आपको भारतीय बाजार में लांच होने के बाद ₹15000 के आसपास देखने को मिलेगा।