Honor के आगामी Honor 400 सीरीज स्मार्टफोंस को लेकर टेक मार्केट में काफी चर्चा है। हालांकि कंपनी ने इन फोंस की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इनसे जुड़ी अहम जानकारी लीक हो गई है। एक नई लीक रिपोर्ट में Honor 400 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल, यानी Honor 400, के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स, संभावित कीमत और कलर ऑप्शन्स का खुलासा किया गया है। यह लीक खास तौर पर फोन के यूरोपियन वेरिएंट से जुड़ी बताई जा रही है, जिसकी जानकारी सबसे पहले द टेक आउटलुक (The Tech Outlook) वेबसाइट पर सामने आई है। आइए जानते हैं इस लीक में Honor 400 और Honor 400 Pro को लेकर क्या डिटेल्स मिली हैं।

Honor 400 Price And Full Details

द टेक आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, Honor 400 का यूरोपियन वेरिएंट 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है। लीक में दावा किया गया है कि यूरोपियन मार्केट में इस वेरिएंट की संभावित कीमत €468.89 (भारतीय रुपयों में लगभग ₹45,500) हो सकती है। Honor 400 ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हो सकता है।

Honor 400 Features

Honor 400 डिस्प्ले

रिपोर्ट के अनुसार, Honor 400 में 6.55 इंच का डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। इसमें डाइनैमिक डिमिंग, AI सर्कैडियन नाइट डिस्प्ले, AI डीफोकस आईकेयर और अल्ट्रा डार्क मोड जैसे कई आई-केयर फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

Honor 400 प्रोसेसर

लीक में बताया गया है कि इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Honor 400 camera

फोटोग्राफी की बात करें, तो लीक के मुताबिक Honor 400 में LED फ्लैश के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलने की संभावना है।

Honor 400 बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5300mAh की बैटरी दी जा सकती है। लीक में यह भी बताया गया है कि यह बैटरी 66 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Honor 400 सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स

Honor 400 Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MagicOS 9.0 पर चलेगा। इसमें AI समरी, AI सबटाइटल्स और AI रिकॉर्डर जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।

Honor 400 डिजाइन और अन्य

लीक के अनुसार, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन का वजन 184 ग्राम और मोटाई 7.3mm हो सकती है।

Honor 400 Pro की लीक डिटेल्स

इसी लीक रिपोर्ट में Honor 400 Pro मॉडल के बारे में भी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। बताया गया है कि Honor 400 Pro में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलने की संभावना है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल बताया गया है। इसकी बैटरी 100W की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जो कथित तौर पर सिर्फ 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है।