Gadget Desk दिल्ली। Redmi ने अपने पिटारे से एक और नायब हिरा निकाला है। रेडमी के सस्ते फ़ोन में एक और फ़ोन ने गजब की एंट्री मारी है। नोकिया को कच्चा खाने वाला रेडमी इन दिनों फिर से चर्चा में है। रेडमी ने अपने सबसे कम बजट के फ़ोन को लॉन्च करके तहलका मचा दिया है। रेडमी का बजट फ़ोन अब 6GB RAM और 128GB storage के साथ उतारा गया है। फ़ोन में अलग से स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं और RAM भी 8GB तक बढ़ा सकते हैं। फ़ोन में आपको बेहतरीन 5G Connectivity मिलने के साथ ही तमाम लेटेस्ट फीचर्स मिल रहे हैं।

Redmi Note 14 5G Features

रेडमी के इस फ़ोन की परफॉरमेंस बेहद अच्छी है। smooth and reliable होने के साथ ही यह अच्छी battery life के साथ मिल रहा है। इस फ़ोन की बैटरी 1.28 days है। 45W wired charging सपोर्ट के साथ यह फ़ोन बैटरी चार्ज करता है। Battery Capacity की बात करें तो 5110 mAh Removable Battery दी गई है। फ़ोन में स्क्रीन की बात करें तो Display Size 6.67 इंच दी गई है। Display Resolution 1080 x 2400 pixels का है। Display Technology AMOLED की है। Display Brightness 2100 nits (peak brightness) होने के साथ ही 3.5mm headphone jack दिया गया है। GPS टेक्नोलॉजी में GPS, GALILEO, GLONASS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Hardware Sensors और In-display fingerprint sensor भी दिया गया है।

Redmi Note 14 5G Camera And Price

कम बजट में अच्छे फीचर्स की तुलना आप कैमरा से कर सकते हैं। Camera Resolution में 20 MP (front camera) दिया गया है। 3 कैमरे पीछे की तरफ दिए गए हैं। 3x lossless zoom में 1080p क्वालिटी दी गई है। पीछे के कैमरे में 108 मेगा पिक्सल का कैमरा हो सकता है। मोबाइल का वजन 190 g है और Body Material में Glass front Gorilla, Plastic back, Plastic frame से है।

रेडमी के इस फ़ोन की कीमत 14000 रूपए है। विभिन्न ऑफर में यह कीमत और भी कम हो सकती है। कम कीमत में फ़ोन खरीदने के लिए आप कई तरह के ऑफर भी ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 3000 तक के डिस्काउंट भी मिल सकते हैं।