Fact Check: रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बार टूर्नामेंट में काफी चर्चा में रहे। रोहित शर्मा ने भी कई वर्षों बाद शतक जड़ा। वहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी में काफी दमदार प्रदर्शन किया। मीडिया हलके में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। मीडिया हाउस बिना किसी पुष्टि किए ही संन्यास की ख़बरें लगा रहे थे। रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ़ कर दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि ये सब अफवाहें हैं। अफवाहों पर ध्यान मत दो। अभी तो बहुत लम्बा खेलना है।

रोहित शर्मा की तूफानी पारी

रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जरुरत के समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। अच्छी शुरुआत देने के साथ ही स्कोर भी काफी तगड़ा बना देते हैं। रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रनों की अच्छी पारी खेली। विराट कोहली ने फाइनल में तो कोई जादू नहीं दिखाया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी। विराट कोहली का नाम सुनते ही पाकिस्तानी परेशान हो जाते हैं।

वर्ल्डकप पर निगाहें

टीम इंडिया में कोई भी स्थायी खिलाड़ी नहीं है। अभी पुराने खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली स्थायी लग रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने के लिए करोड़ों लोग टकटकी लगाए रखते हैं। हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा का हर एक सीरीज में चुना जाना भी जरुरी नहीं है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी अभी पूरी तरह से स्थायी रूप से नहीं हैं। टीम को स्थायी रूप जब तक नहीं मिलता, तब तक रोहित और विराट टीम इंडिया का हिस्सा रह सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)