Samsung होली से पहले दो नए शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। Samsung Galaxy A35 5G और Galaxy A55 5G 11 मार्च को लॉन्च करने जा रहा है। वहीं Samsung ने इन दोनों स्मार्टफोन को भारत से पहले जर्मनी में लॉन्च कर दिया है।

फोन की कीमत

रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy A55 5G फोन को आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि जर्मनी में फोन की कीमत 43,200 रुपये रखी गई है। इसके अलावा इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 47,700 रुपये खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Galaxy A35 5G फोन की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को केवल 34,180 रुपये में खरीदा जा सकता है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,500 रुपये रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन में कई कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं जो आइस ब्लू, लेमन, नेवी ब्लू कलर ऑप्शन है।

फोन फीचर्स

डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy A35 5G और Galaxy A55 5G दोनों स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच Full HD Super Amoled डिस्प्ले मिलेगा, जो 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ पेश किया गया है। Samsung हमेशा से ही अपने शानदार डिस्प्ले के लिए जाने जाता है, दोनों स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश मिलेगा। बात करें Software Update की तो दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 4 साल ऑपरेटिंग सिस्टम और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट का Support दिया जाएगा। Galaxy A35 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के मेन कैमरा 50MP का होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 5MP मैक्रो कैमरा मिलता है। Galaxy A35 5G में 13MP सेल्फी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा देखना को मिलने वाला है। मेन कैमरा 50MP, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP मैक्रो कैमरा है। सेल्फी कैमरा की बात करे तो 32MP का सेंसर है।