Tuesday, December 30, 2025
HomeGadgetsVivo V30 Lite फोन के स्पेसिफिकेशन हो गए हैं लीक, यहां जान...

Vivo V30 Lite फोन के स्पेसिफिकेशन हो गए हैं लीक, यहां जान लें पूरी डिटेल्स

Vivo कंपनी के फोन्स को काफी लोग पसंद करते हैं। समय के अनुसार Vivo अपने नए नए फोन्स लांच करती रहती है। Vivo अब अपनी Vivo 30 सीरीज के फोन को लांच करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि इसमें सिर्फ V30 और V30 Pro ही शामिल नहीं होंगे बल्कि Vivo V30 Lite भी एंट्री लेवल पर आएगा। यहां हम आपको Vivo V30 Lite के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहें हैं।

- Advertisement -

Vivo V29e की तरह ही होंगे फीचर्स

आपको बता दें कि आने वाला Vivo V30 Lite फोन Vivo V29e के ग्लोबल वेरिएंट पर बेस्ड होगा। माना जा रहा अहइ कि इसके फीचर्स Vivo V29e के जैसे ही होंगे। बता दें कि इस फोन में 4800mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जो की 44W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोससर दिया जाता है। यह फोन Android 13 पर रन करता है। इसका वजन 190 ग्राम है।

Vivo V29e के ख़ास फीचर्स

इस फोन में आपको 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1100nits है। इस फोन के बैक पैनल में आपको 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाता है। सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी इसमें आपको मिलती है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular