Redmi New Smartphone: रेडमी कुछ ही समय बाद एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसमें आपके फोन की बैटरी केवल 15 मिनट में चार्ज हो जाएगी. जी हां इस फोन का नाम है Redmi K50 Ultra. कंपनी ने इस साल के शुरुआत में ही चीन में अपनी एक नई Redmi सीरीज की शुरुआत की. इसी सीरीज में Redmi K50G भी शामिल है जो स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 Chip,आपको बता दें कि Redmi K50 प्रो और वेलिना k50 के द्वारा ऑपरेट किया जाता है. इस ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें एक और डिवाइस जोड़ रही है

इस डिवाइस का नाम है रेडमी K50 अल्ट्रा.

Redmi K50 अल्ट्रा कैमरा और बैटरी: रेडमी के इस नए स्मार्टफोन को 50mp के प्राइमरी कैमरे के के साथ आएगा जो चांस है Redmi 50K प्रो में प्रदर्शित 108mp सैमसंग ISOCELL HM2 सेंसर से अच्छा सेंसर होगा. इतना ही नहीं Redmi K50 Ultra में डिवाइस 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने के साथ 4800-5000mAh की बड़ी बैटरी से रस निकलेगा.

Redmi K50 Ultra की खासियत

रिपोर्ट्स की माने तो Redmi K50 Ultra स्मार्टफोन में 120Hz और DC डिमिंग के साथ फुल HD+ OLED डिस्प्ले होगा. यह एक फ्लैट स्क्रीन होगी जिसके चारों तरफ बेजेल्स होंगे और डिस्प्ले में टॉप सेंटर में एक सिंगल पंच होल होगा. Redmi K50 Ultra डिवाइस को पहले स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए जानकारी दी गई थी, जो कि TSMC के 4nm नोड के लिए ज्यादा पावरफुल है.

मीडिया और जर्नलिज्म में 20 वर्षों के अनुभव और बड़े TV और अख़बारों के संपादकों की प्रेरणा...