Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे वैश्विक स्तर पर एक सुपरस्टार हैं। अरब देशों में उनकी फिल्मों और व्यक्तित्व को लेकर जबरदस्त दीवानगी है। अब शाहरुख ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उनकी वैश्विक अपील कितनी मजबूत है। सुपरस्टार के नाम पर दुबई में एक बेहद आलीशान और महंगा कमर्शियल टॉवर बनने जा रहा है, जिसकी लागत अरबों रुपये से भी अधिक है।
‘शाहरुख्ज डेन्यूब’ बिल्डिंग का उद्घाटन
शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एक विशेष इवेंट में शाहरुख खान ने खुद अपने नाम पर बन रही इस भव्य बिल्डिंग, जिसका नाम ‘शाहरुख्ज डेन्यूब’ है, का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डेन्यूब प्रॉपर्टीज के फाउंडर और चेयरमैन रिजवान साजन भी मौजूद थे। रिजवान साजन ने ही सुपरस्टार के नाम पर यह आलीशान बिल्डिंग बनाने का फैसला लिया है। दुबई में शाहरुख की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है और यह कदम उनकी लोकप्रियता को और मजबूती देता है।
शाहरुख खान ने व्यक्त की खुशी और सम्मान
अपने नाम पर बन रही इस बिल्डिंग को लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान ने गहरी खुशी और सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने इवेंट में भावुक होते हुए कहा, “अगर मेरी मां ज़िंदा होतीं, तो वह बहुत खुश होतीं। यह बहुत बड़ा सम्मान है।” उन्होंने आगे कहा, “जब मेरे बच्चे यहाँ आएंगे, तो मैं उन्हें बताऊंगा कि ‘वो देखो, पापा का नाम लिखा है। पापा की बिल्डिंग है।’ यह एक ऐसा सम्मान है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।” शाहरुख ने डेन्यूब के चेयरमैन रिजवान साजन की प्रेरणादायक कहानी से प्रभावित होकर इस प्रोजेक्ट के लिए सहमति दी।
बिल्डिंग की लागत और प्रमुख विशेषताएं
शाहरुख खान के नाम पर बन रही यह बिल्डिंग, ‘शाहरुख्ज डेन्यूब’, एक कमर्शियल टॉवर है। इसे साल 2029 तक पूरी तरह से कंप्लीट कर लिया जाएगा। इस प्रॉपर्टी की अनुमानित लागत 4000 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जा रही है। यह टॉवर 56 फ्लोर का होगा, जिसमें एक हेलीपैड और स्विमिंग पूल जैसी लग्जरी सुविधाएँ भी शामिल होंगी। यह भी खबर है कि किसी मुस्लिम देश में पहली बार किसी मुस्लिम एक्टर की मूर्ति लगना अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम होगा।
डेन्यूब प्रॉपर्टीज और शाहरुख का वर्क फ्रंट
यह बिल्डिंग बनाने वाली डेन्यूब प्रॉपर्टीज दुबई की एक बहुत बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है, जिसके फाउंडर रिजवान साजन मूल रूप से भारत के ही रहने वाले हैं। रिजवान साजन पहले भी ‘बिग बॉस 19’ जैसे मंचों पर अपनी कंपनी का प्रमोशन करते दिख चुके हैं। वहीं, शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही सिद्धार्थ आनंद के साथ फिल्म ‘किंग’ में नज़र आएंगे, जिसका फर्स्ट लुक टीज़र एक्टर के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था।
