Tuesday, December 30, 2025
HomeIndiaSBI ने खाता धारकों को दी बड़ी खुशखबरी, जान कर झूम उठेंगे...

SBI ने खाता धारकों को दी बड़ी खुशखबरी, जान कर झूम उठेंगे आप, मिला है बड़ा लाभ

यदि आप SBI के खाता धारक हैं तो आपके लिए एक बा दी खुशखबरी है। आपको बता दें कि अब SBI में NRI लोग भी अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं। हाल ही में SBI ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि इस खाते के लिए काफी समय से एनआरआई लोग SBI से अपील कर रहें थे। अब जाकर SBI ने इन लोगों की अपील को मंजूर किया है। आइये अब आपको बताते हैं कि एनआरआई लोगों के लिए खाता खुलवाने की क्या प्रक्रिया रखी गई है।

एसबीआई ने शुरू की डिजिटल सुविधा

आपको बता दें कि एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल प्रक्रिया को शुरू किया है। इस कारण अब बी एन आर ओ बचत खाता एनआरआई लोगों के लिए काफी आसान हो गया है।

- Advertisement -

एसबीआई बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है जो योनो एप की सहायता से अपनी स्कीम को ग्राहकों तक पहुंचाता है। एसबीआई ने कहा है कि अब नए ग्राहकों को खाता खुलवाना काफी आसान होगा। काफी लंबे समय से एनआरआई लोगों की बार बार मांग पर एसबीआई ने अब इस मांग को मंजूरी दे दी है।

क्या है NRE और NRO खाता

आपको बता दें की NRE खाते को नोंन रेजिडेंट्स एक्सटर्नल लोगों के लिए ख़ास डिजाइन की या गया है। अतः अब NRI लोग विदेश की अपनी कमाई को अपने देश के बचत खाते में आसानी से भेज सकते हैं।

इसके अलावा भारत में Non Resident Ordinary खाता भी होता है। इस खाते का इस्तेमाल एनआरआई लोग अपने लेन देन जैसे किराया, ब्याज तथा पेंशन आदि के लिए करते हैं।

अब भारत में एनआरआई लोगों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन सुविधा शुरू हो चुकी है। एसबीआई ने कहा है कि डिजिटलीकृत खाता खुलवाने के लिए यह कदम उठाया है। जिससे ग्राहकों को जल्दी तथा आसानी खाता खुलवाने की सुविधा मिलेगी।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular