Wednesday, December 31, 2025
HomeIndiaनाबालिग 2 बच्चियों को हुई ये शिकायत, डॉक्टर ने बताया प्रेग्नेंट, जानें...

नाबालिग 2 बच्चियों को हुई ये शिकायत, डॉक्टर ने बताया प्रेग्नेंट, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। हमारे देश में लड़कियों के साथ होने वाला शोषण रूकने का नाम ही नही ले रहा है। रोज हो रही रेप की घटनाएं से लड़कियों की चीख पूरे देश में गूजती रह रही है लेकिन अब तक ऐसा कोई कानून नही बना है जो इस घटना को होने से रोक सके। ऐसा ही शर्मसार करने वाला वमामला राजस्थान के अलवर जिले में दिखने को मिला है। जहां दो नाबालिग बहनों के साथ कई बार रोप करके उनका शारीरिक शोषण किया जा रहा था। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब दोनों को पेट का दर्द होने के कारण इलाज के लिए जाया गया और डॉक्टर उन बच्चियों के गर्भवती होने की बात सामने आई।

- Advertisement -

अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर काम करने वाले दो लोगों ने दो नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप (gangrape with two minor girls ) किया। यह घटना क्रम करीब एक डेढ़ साल से चला आ रहा था जिसमें दोनों को घरवालों को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। पेट दर्द के दौरान जब दोनों लड़कियों का डॉक्टर ने अच्छी तरह से चेकअप किया तब उसके माता-पिता के सामने ऐसा खुलासा किया कि उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।

डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी पंद्रह साल की बेटी साढ़े सात महीने की गर्भवती है. ये सुनकर उसके माता-पिता हक्के बक्के रह गए। इसके बाद संभलने हुए माता-पिता ने अपनी बेटी से इस बारे में पूछताछ की, तो लड़की ने उन्हें बताया कि सप्पी और सुभान ने मेरे साथ ही नही बल्कि छोटी बहन के उसके साथ भी उन लोगों ने गंदा काम किया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू करदी हैं। दोनों पीड़ित लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। मेडिकल में दोनों बहने प्रेग्नेंट पाई गई और फिलहाल दोनों आरोपी फरार हो गए।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular