बहुत से घरों के बाथरूम में बरसात से आई नमी के कारण फफूंद जम जाती है। इस कारण बाथरूम में लगी टाइलें काली पड़ जाती है। जिनको साफ़ करने में काफी समस्या आती है। अब दिवाली का त्यौहार आने वाला है। जिसके कारण अब घरों में सफाई का कार्य शुरू हो जाता है। इस दौरान आप अपने बाथरूम की टाइलों को यहां बताये तरीके से आसानी से साफ़ कर सकते हैं।
बिमारी के बढ़ने का होता है ख़तरा
यदि आप त्यौहारी सीजन में अपने बाथरूम में लगी फफूंद को साफ नहीं करते हैं तो आपके घर में बीमारियां होने का ख़तरा बढ़ जाता है। आपको बता दें कि फफूंद में कई प्रकार के वैक्टीरिया पाए जाते हैं जो आपके घर में बिमारी को पैदा कर सकते हैं।
टाइलों की सफाई पर दें ध्यान
बाथरूम में लगे टॉयलेट सीट को अक्सर लोग साफ़ करते रहते हैं। लेकिन कोने में जमी गंदगी की और उनका ध्यान नहीं जाता है और वहां फफूंद जमा हो जाती है। जो की बिमारी फैला सकती है अतः टाइलों के कोनों पर भी ध्यान देना आवश्यक है।
विनेगर से करें सफाई
आपको बता दें कि विनेगर कोनों में लगी फंगस को साफ़ करने का एक कारगर तरीका है। इसमें मौजूद माइल्ड एसिड गंदगी को साफ़ करता ही है साथ ही वैक्टीरिया को भी मार देता है।
इस प्रकार से करें सफाई
आप सबसे पहले विनेगर को सारे बाथरूम में छिड़क दें। अब आप अपने बाथरूम को 1 से 2 घण्टे के लिए खाली छोड़ दें और बाथरूम का इस्तेमाल न करें। इसके बाद आप कपडे या ब्रश से बाथरूम की टाइलों को रगड़ कर साफ़ कर दें। आपकी टाइलें चमक उठेंगी।
इसके अलावा आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करके भी अपने बाथरूम की टाइलों को चमका सकते हैं। इसके लिए आपको 2 चम्मच बेकिंग सोडे में पानी डालकर पेस्ट बनाना होगा तथा इस पेस्ट से अपनी टाइलों को रगड़कर धोना होता है। इसके बाद आपकी टाइलों में चमक आ जाती है।