नई दिल्ली। स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सरकार जहां नई नई शिक्षा प्रणाली का गठन करके उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयासकर रही है तो वहीं स्कूल के टींर भी विभिन्न तरह की क्रियाए करके उन्हें नई दिशा की ओर अग्रसर करने का प्रयास कर रहे है। जिससे पढ़ाने के साथ साथ बच्चों के सीखने का अंदाज बी काफी सरल हो गया है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां टीचर के बच्चों का पढ़े का अंदाज अलग ही देखने को मिला। इस वीडियो को लोग बेहद ही पसंद कर रहे है और टीचर की तारीफ करते नही थक रहे है।
मध्य प्रदेश के सीधी की एक पाठशाला के स्कूल टीचर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टीचर बच्चों को पढाने के साथ साथ डांस करते हुए भी नजर आ रहे और बच्चे भी बड़ी ही खुशी के साथ पढ़ रहे है। यह वीडियो रामपुर पंचायत के बडेसर माध्यमिक शाला का है. …
वायरल हो रहे वीडियो में टीचर के इस हुनर की हर कोई तारीफ कर रहा हैं। इस शिक्षक ने बड़ेसर माध्यमिक स्कूल की दिशा और दशा दोनों ही बदल कर रख दी है। वायरल हो रहे इस टीचर का नाम राजेश कुमार पांडेय है जो सरकारी माध्यमिक स्कूल के टीचर है। वो अपनी पढ़ाई में बच्चों कड़ाई से नही बल्कि खेल खेल में पाठ को समझाते है। जिससे बच्चे उस चीज को जल्दी से सीख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भी इसे देखकर उस टीचर की तारीफ कर रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि टीचर के द्वारा एक एक्टिविटी के द्वारा बच्चों को पहाड़ा सिखाया जा रहा है, जो एक बहुत ही अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा, ऐसा कला का पालन हर किसी शिक्षक को अपनी पढ़ाई के समय करना चाहिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, ‘बच्चों को सिखाने की पद्धति पर जोर देना चाहिए क्योंकि हमारी आगामी पीढ़ी भी इसी शिक्षा पर आधारित है. यदि हम बच्चे की नीव एक अच्छी शिक्षा देकर नही पाएंगे तो आगे आने वाले समय को कैसे मजबूत कर सकेंगे।