Tuesday, December 30, 2025
HomeIndiaमहिला के कटे सिर से मची सनसनी, परिजन को बिना बताए जोधपुर...

महिला के कटे सिर से मची सनसनी, परिजन को बिना बताए जोधपुर पहुंची थी मृतका

नई दिल्ली। शास्त्रीनगर थानान्तर्गत न्यू पावर हाउस रोड पर कंटेनर डिपो के पीछे रेलवे ट्रैक के पास मिली एक महिला की लाश ने सनसनी फैला दी है। जिसका सिर व एक हाथ कटा हुआ मिला है। बताया जा रहा है सदिग्ध हालत में मिली महिला हनुमानगढ़ की रहने वाली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मोबाइल नम्बर से सम्पर्क उनके परिजन तो सूचना दे दी है। जो सोमवार को जोधपुर पहुंचे। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को उनके परिजन को सौंपा दिया है।

- Advertisement -

थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे रेलवे ट्रैक के पास महिला का शव कटे सिर व कटे हाथ के साथ मिला था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पता चला है कि हनुमानगढ़ जंक्शन में जेल के पास आइटीआइ बस्ती निवासी मंजीत कौर 50 पत्नी कशमीरा सिंह थी। उसके पुत्र बिट्टूसिंह ने शव की शिनाख्त की।

परिजन ने मौत को लेकर कोई संदेह नहीं जताया है। महिला के मिले कटे सिर व कटे हाथ होने को लेकर पुलिस ने हत्या पर अंदेशा जताया है। ऐसे में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। चिकित्सकों ने मौत पर अंदेशा नहीं जताया है।

- Advertisement -

ट्रेन से टकराने से मौत का अंदेशा

बताया जा रहा है कि मृतका मानसिक रूप से बीमार थी। वह इस तरह के बार बार घर से निकल चुकी थी। गत दस अगस्त को भी वो घर के किसी भी सदस्य को बिना बताए निकली थी।

घर से निकलने के बाद वो ट्रेन से जोधपुर पहुंची थी। भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में पाया गया है कि वह काफी मुश्किल से चलती नजर आई है। पुलिस को अंदेशा है कि उसी दिन महिला की मौत हुई है। पुलिस को ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। परिजन ने हिन्दु सेवा मण्डल की मदद से जोधपुर में ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular