नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। वन विभाग ने वन रक्षक के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग वन विभाग द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट forest.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जून 2023 निर्धिरत की गई है।

छत्तीसगढ़ वन विभाग के द्वारा जारी की गई इस भर्ती का उद्देश्य कुल 12000  वन रक्षको के पद को भरना है।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। आयुसीमा में पांच साल की नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

छत्तीसगढ़ वन विभाग के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10वीं व 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता

अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152 सेमी. और महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 145 सेमी. होनी चाहिए। जब अन्य के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 163 सेमी. और महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 150 सेमी. होनी चाहिए। सीना सामान्य 79 सेमी. तथा सीने का फुलाव 0.5 सेमी. होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट forest.cg.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर ‘Recruitment’ पर क्लिक करें।

वन रक्षक आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।

फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें।

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।