Wednesday, December 31, 2025
HomeJobsराजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती: सफल अभ्यर्थियों की नई लिस्ट हुई जारी,...

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती: सफल अभ्यर्थियों की नई लिस्ट हुई जारी, यहां से देख लें

आपको बता दें की राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने सब इंस्पेक्टर संयुक्त प्रतियोगिता 2021 में सफल हुए लोगों की नियुक्ति आदेश की नई लिस्ट को वेबसाइट पर डाल दिया है। अब सफल लोगों को 11 मार्च तक राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़, अजमेर में अपनी उपस्थिति को दर्ज कराना होगा। भर्ती के महानिदेशक सचिन मित्तल ने इस बारे में कहा है की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों की नई लिस्ट को वेबसाइट पर डाल दिया है। अतः अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश अलग से नहीं भेजे जाएंगे।

- Advertisement -

एडीजी मित्तल ने आगे कहा की अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की कॉपी, एग्रीमेंट तथा शपथ पत्र के प्रपत्र राजस्थान राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करने के बाद में 11 मार्च को प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ पर उपस्थित हों। इस समय अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए जाएंगे।

फर्जीवाड़े को इस प्रकार पकड़ेगी एसओजी

आपको बता दें की राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में भर्ती हुए 660 एसआई एडमिट कार्ड की तस्वीर, परीक्षा की वीडियोग्राफ़ी तथा रजिस्टरों में किये गए हस्ताक्षरों की जांच FSL कराएगी। FSL की तीन सदस्यों की टीम ने बुधवार को SOG पहुँच कर गिरफ्तार किये गए 14 एसआई के हस्ताक्षरों की जांच की। इस जांच में 3 एसआई हस्ताक्षर नहीं पाए गए। जिसमें तीनों के डमी होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें की RPSC ने कुल 859 पदों पर प्लाटून कमांडर तथा एसआई की भर्ती परीक्षा को शुरू किया था। इसमें 640 पदों पर एसआई को भर्ती किया गया है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular