नई दिल्ली: यदि आप सरकार नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं तो आपके लिए ये खबर अच्छी साबित हो सकती है। सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों के लिए  पटना हाईकोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज के पदों (Patna High Court Recruitment 2023) के लिए वैकेंसी निकली है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

पटना हाई कोर्ट में जिला जज के लिए जो वैकेंसी निकली है उसके लिए रजिस्ट्रेशन 22 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं। यदि आप इस पोस्ट के लिए इच्छुक हैं तो आप पटना हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2024 तय की गई है।

पटना हाई कोर्ट में जिला जज की पोस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख जल्द ही समाप्त हो जाएगी यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर दे इस पोस्ट के लिए ली जाने वाली परीक्षा 31 मार्च 2024 को होगी। हालांकि अभ्यर्थियों के लिए तैयारी करने का बहुत कम समय बचा है।

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

यदि अभ्यार्थी जनरल कैटेगरी का है तो परीक्षा शुल्क ₹1500 जमा करना होगा। जबकि, एससी, एसटी और पिछड़े उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 निर्धारित किया गया है।

अभ्यर्थी की आयु सीमा

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2023 तक 35 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जिला जज के लिए चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में लिखित और मौखिक परीक्षा शामिल होगी।

पदों की संख्या

इस पोस्ट के लिए जो आवेदन मांगे जा रहे हैं उनमें 30 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख 44 हजार से लेकर 1 लाख 94 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों को प्री, मेन्स और इंटरव्यू के दौर से गुजरना होगा।

अप्लाई के लिए पात्रता

इसमें शामिल होने वाले कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। कैंडिडेट के लिए 7 साल तक किसी न्यायालय में प्रैक्टिस करना अनिवार्य है। इसके अलावा कम से कम 3 साल में 24 केस लड़ना अनिवार्य है।