Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaलाडली बहना योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, प्रशासन ने जारी किया...

लाडली बहना योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, प्रशासन ने जारी किया आदेश, सख्त कार्रवाई के निर्देश

नई दिल्ली। लाडली बहना योजना जिसने मध्य प्रदेश में बीजेपी को फिर से सत्ता में वापस काबिज कराया। लेकिन नाई सरकार बनने के बाद अब लोगों के मन में संशय है कि जनवरी की किश्त आएगी या नहीं। अब नई सरकार बनने के बाद इस योजना पर सवाल उठने लगे हैं। दूसरी और महिला बाल विकास विभाग सागर ने एक आदेश जारी किया है अभी आदेश के चर्चा चारों ओर हो रही है। दरअसल इस, आदेश में महिला बाल विकास विभाग ने कहा है कि इस योजना के लिए जो लोग अपात्र है उन्हें तत्काल प्रभाव से योजना से बाहर किया जाए।

- Advertisement -

आपको बता दें परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सागर ग्रामीण-2 ने ये निर्देश दिया है कि जो भी आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता, समस्त अध्यक्ष सचिव स्व सहायता समूह के सदस्य यदि लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रहे हैं, वे इस आदेश के बाद लाभ का परित्याग करें। यदि आदेश जारी होने के 15 दिन के भीतर स्वंय लाभ त्याग नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सैय्यद जाफर ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके विरोध जताते हुए कहा है कि, ‘लाड़ली बहना योजना’ में जिन बहनों को लाभ मिल रहा था उन्हें आपत्र करार दे कर स्कार बड़ी साजिश कर रही है। सैय्यद जाफर ने मांग की है कि आपत्र कहने वाले आदेश को सरकार तत्काल वापस ले। आपको बता दें मध्यप्रदेश की नई भाजपा सरकार ने अपात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से बेदखल करने का आदेश दिया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular