Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaपांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट,...

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख से शुरू होगी आचार संहिता, 23 नवम्बर को मतदान

नई दिल्ली : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को ले कर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान के तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ राजस्थान में भी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान के लिए 23 नवम्बर का दिन तय किया है।

- Advertisement -

चुनाव आयोग ने राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान की तारीख तय की है। चुनाव के तारीखों की घोषणा 9 अक्टूबर को की गई है। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राजस्थान से लगी 5 राज्यों की सीमाओं पर 357 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन पोस्टों में सुरक्षा एजेंसियां चप्पे चप्पे पर निगरानी करेंगी।मीडिया को उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सभी केंद्रों पर टॉयलेट, लाइट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान के लिए चुनाव आयोग पिछले 6 महीने मेहनत कर रहा है।

जयपुर में 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुख्य चुनाव आयुक्त के घोषणा के बाद राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता आज ही यानी 9 अक्टूबर 2023 को दोपहर बाद 3 बजे राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर प्रेस कॉनफ्रेंस करने वाले हैं, जिसमे वे मीडिया को संबोधित करेंगे और चुनाव की तैयारियों की जानकारी देंगे।

- Advertisement -

आपको बतादें राजस्थान असेंबली में 200 विधनसभा सीटें हैं और इन 200 सीटों में से बहुमत के लिए 101 सीटों का जादुई आंकड़ा जरूरी होगा। 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 100 सीट मिलीं थी जबकि भाजपा के खाते में कुल 70 सीटें आईं थीं और अंशोक गहलोत ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाई थी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular