Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaफलोदी सट्टा बाजार से कांग्रेस की बढ़ने लगी बैचेनीस CM फेस को...

फलोदी सट्टा बाजार से कांग्रेस की बढ़ने लगी बैचेनीस CM फेस को लेकर आया ये नाम

नई दिल्ली: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM के अंदर कैद हो चुका है। अब लोगों को 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन मतगणना से पहले देश के सबसे बड़े सट्टा बाजार फलोदी में सरकार बनाने को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है और सट्टा बाजार के रुख को देखते हुए लोगों की बेचैनी भी बढ़ी हुई है। मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद लोगों में जिज्ञासा बढ़ी की इस बार राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी। एग्जिट पोल की बात छोड़ दें, तो लंबे समय से लोगों को राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार पर जबरदस्त भरोसा रहा है। देश के सबसे पुराने सट्टा बाजार फलोदी में जो अनुमान लगाए गए वे लगभग सही निकलते थे। जिसे देखते हुए इस बार भी लोगों की नजरे फलौदी सट्टा बाजार की ओर टिकी हुई है।

- Advertisement -

फलौदी के सट्टा बाज़ार से जुड़े लोगों की माने तो लगभग सभी सट्टा लगाने वालों का एक ही मत है। सट्टा लगाने वालों की मानें तो लगभग सभी का राजस्थान को लेकर एक ही जवाब है, और वह जवाब है, राजस्थान में सरकार बदल सकती है, और एक बार फिर से सत्ता की बागडोर बेजेपी के हाथों आ सकती है, ऐसे में सीएम पद की प्रबल दावेदार वसुन्धरा राजे हैं, जबकि 17 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में भी मतदान हुआ है पर वहां सरकार एकबार फिर से रिपीट हो सकती है, सट्टा बज़ार में ऐसा अनुमान लगया जा रहा है।

500 सालों से भी पुराना है फलौदी का सट्टा बाजार

राजस्थान के फलोदी का सट्टा बाजार देश का सबसे पुराना बाजार माना जाता है जानकार बताते हैं कि यह 450 से 500 साल पुराना है, और यहां करोड़ों का सट्टा लगाया जाता है। राजस्थान में हमेशा की तरह इस बार भी सत्ता परिवर्तन का अनुमान लगाया जा रहा है। और फलौदी का सट्टा बाजार भी इस बात की तस्दीक करता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular