Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaGardening Tips : गुलाब के फूल खिलने के लिए करें ये खास...

Gardening Tips : गुलाब के फूल खिलने के लिए करें ये खास उपाय, इन चीजों को मिलाने से गुलाबों से भर जाएगा पौधा

नई दिल्ली : इंसान कई तरह के शौक रखता है, किसी को बाइकिंग तो किसी को गार्डनिंग का शौक होता है यदि आप भी अपने घर में सुंदर सा बगीचा तैयार करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं बागवानी से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके बगीचे में सुंदर-सुंदर गुलाब के फूल हों। चलिए आज आपको गुलाब के पौधों के लिए कुछ ऐसी जानकारी दे रहे हैं जो आपके गुलाब के पौधों के लिए काफी अच्छा होगा।

- Advertisement -

अंडे का छिलका

हर पौधों को कैल्शियम चाहिए होता है खासकर गुलाब के लिए तो कैल्शियम अतिआवश्यक तत्व होता है। ऐसे में आप अपने गुलाब के पौधों में यदि अंडों के बचे हुए छिलकों को धोकर पाउडर बना कर डालें तो ऐसा करने से गुलाब के पौधे काफी मज़बूत होंगे साथ में बहुत सारे फूल भी देने लगेंगे।

गाय का सड़ा हुआ गोबर

गाय का सड़ा हुआ गोबर किसी भी पौधे के लिए काफी पोशक तत्व देता है। ये गाय का सड़ा हुआ गोबर एक शानदार खाद होता है। यदि आप बागवानी करते समय गुलाब के जड़ों को थोड़ा समय धूप दिखा कर खाली जगह पर थोड़ी सी गोबर की सड़ी हुई खाद डालें और समय-समय पर पानी डालते रहें तो आपके गुलाब के पौधे खिल उठेंगे।

- Advertisement -

केले का छिलका

ज्यादातर लोग केले खा कर उसके छिलके को कूड़े में फेक देते हैं लेकिन केले के छिलके कितने उपयोगी हो सकते हैं इसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा। आगे से आप एक जग पानी में बचे हुए केले के छिलकों को छोटा छोटा तुकडा करके जग में डालदें और इनको कुछ दिन तक ढंक कर रख दें। इसके बाद उस पानी को आप गुलाब की जड़ों में छिड़काव करदें ऐसा करने से आपके गुलाब के पौधे में नई चमक दिखने लगेगी।

गंधक डालें

गुलाब तो हर कोई लगाना चाहता है लेकिन उसके रखरखाव के बारे में कम लोगों को ही जानकारी होती है। यदि आप आप एक गिलास पानी लेकर उसमें 1 या 2 ग्राम गंधक मिलालें जो पौधों के लिए पोटाश का काम करता है इसपानी को गुलाब की जड़ों में डालेंगे तो गुलाब के पौधों में जल्ब ही काफी बड़े आकार के फूल देखने को मिलने लगेंगे।

फिटकरी का उपाय

गुलाब के पौधों को शानदार बनाने के लिए आप जग में पिसी हुई एक चम्‍मच फिटकरी दालें उसके बाद इसे रात भर पानी में घुलने के लिए छोड़ दें। सुबह-सुबह आप फिटकिरी वाले पानी को गुलाब की जड़ों में डालें, ऐसा करने से गुलाब के पौधो में कुछ ही दिनों में शानदार कलियां खिलने लगेंगी। जो शानदार फूल बन जाएंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular