Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaशिवराज चौहान के बाद अब गहलोत सरकार ने किया दावा,हर वर्ष महिलाओं...

शिवराज चौहान के बाद अब गहलोत सरकार ने किया दावा,हर वर्ष महिलाओं के खाते में आएगें ₹10000, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली। विधान सभा चुनाव आते ही जहां मध्यप्रदेश की लाड़ली बहन योजना चर्चा में बनी हुई है तो वही राजस्थान में भी चुनावी माहौल के बीच गहलोत सरकार के द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें गृह लक्ष्मी गारंटी योजना (Gruha Laxmi Guarantee Yojana)  महिलाओं के लिए बोट बैक बनकर साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को बंपर फायदा दिया जाएगा।

- Advertisement -

इस योजना से गहलोत सरकार महिलाओं को अब ₹10000 प्रतिवर्ष उनके खाते में डालेगी। यदि प भी इस योजना से जुड़ना चाहते है तो जान लें गृह लक्ष्मी गारंटी योजना क्या है गृह लक्ष्मी योजना की पात्रता क्या है। गृह लक्ष्मी गारंटी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे करें। इस प्रकार की समस्त जानकारी आप इस आर्टिकल से जान सकते है।

Rajasthan Gruha Laxmi Guarantee Yojana

Rajasthan Gruha Laxmi Guarantee Yojana राजस्थान में कांग्रेस की सरकार इन दिनों महिलाओं कीआर्थिक सहायता करने हेतु विशेष कार्य कर रही है जसके अंतर्गत अब एक नई पहल जारी करने जा रही है क्योकि महिलाएं ही ऐसी है जो पूरे घर की जिम्मेदारी निभाने के साथ पूरे परिवार का ध्यान रखने वाली होती है। महिलाओं के उत्थान के लिए गहलोत सरकार ने गृह लक्ष्मी गारंटी योजना (Gruha Laxmi Guarantee Yojana) की शुरूआत की है। जिसके अंतर्गत महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹10000 की राशि दी जाएगी।

- Advertisement -

गृह लक्ष्मी योजना  आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

गृह लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिये महिलाओं के पास निम्न दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकती है।

महिला का आधार कार्ड
महिला मुखिया का जन आधार कार्ड

महिला मुखिया का बैंक खाता

मूल निवास प्रमाण पत्र

नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

हस्ताक्षर राशन कार्ड इत्यादि

गृह लक्ष्मी गारंटी योजना को लागू करने से पहले गहलोत सरकार ने यह दावा किया है कि यदि गहलोत सरकार प्रदेश में भावी मतों से जीतकर आती है तो सरकार सबसे पहले इन्हीं योजनाओं को लागू करेगी। जिसमें पहली योजना फ्री मोबाइल योजना है और दूसरी गृह लक्ष्मी गारंटी योजना है। जिसमें महिलाओं को ₹10000 प्रति वर्ष देने की घोषणा की गई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular