Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaइस गांव में कभी नहीं होती बारिश, लेकिन फिर भी नहीं पड़ता...

इस गांव में कभी नहीं होती बारिश, लेकिन फिर भी नहीं पड़ता है सूखा

Al Hutaib Village: दुनिया अजीबो गरीब चीज़ों से भरी पड़ी है. असल में इतिहासिक कथाओं की माने तो यह गांव कभी अल-सुलैही जनजाति का गढ़ था. दरअसल ग्यारहवीं शताब्दी के दौरान दुश्मन के हमलों से खुद को बचाने के लिए इस गांव का निर्माण किया गया था. असल में यमन के हुतैब गांव की तस्वीरें देखने की लायक है. दरअसल साना के पास हुतैब गांव के प्रसिद्ध पहाड़ी ऊंचे घरों से घिरा हुआ है. इसकी तस्वीरें रियल हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि परिवार बादलों के ऊपर रहते है. असल में अधिकांश जीवन पहाड़ों के आसपास की भूमि पर खेती करते हुए बिताते हैं.

- Advertisement -

Al Hutaib

बता दे इसे यमन के सबसे आकर्षक शहरों में गिना जाता है. असल में यह हुतैन राजधानी सना के पश्चिम में मनाखा के पहाड़ी जिले के अंदर हराज में बसा एक छोटा सा गांव है. यहाँ पर पर्यटक आमतौर पर पहाड़ों की चोटियों को देखने के लिए गांव में आते हैं. यहांसैकड़ों घर बनाए गए हैं. बात यही खत्म नहीं होती. इस गांव में आने वाले पर्यटक अक्सर हुतैब के नीचे के कोहरे को देखकर आश्चर्य हो जाते हैं, क्योंकि घर पहाड़ों के ऊपरी हिस्से पर बना हुआ हैं. यहां का नजारा देखने लायक होता है.

यही नहीं हुतैब गांव पृथ्वी की सतह से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर है. इस गांव के चारों ओर का वातावरण वास्तव में काफी गर्म और मध्यम है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यमन के इस गांव में कभी भी बारिश नहीं होती है. यही नहीं इस गांव को लोग अल-हुतैब के नाम से जानते हैं. बारिश ना होने के बाद भी यहां का गांव सूखा नहीं है.

- Advertisement -

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular