Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaSamantha Ruth Prabhu और Naga Chaitanya के तलाक के बाद डॉग करा...

Samantha Ruth Prabhu और Naga Chaitanya के तलाक के बाद डॉग करा रहा पैचअप, वायरल हो रही तस्वीरे  

नई दिल्ली: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपने फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ चले लेंबे रिलेशिनशिप के बाद साल 2017 में शादी की थी। लेकिन यह रिश्ता मात्र चार साल तक टिका रहा इसके बाद साल 2021 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक देकर अलग रहना उचित समझा।

- Advertisement -

सामंथा और नागा चैतन्य के द्वारा लिए गए इस निर्णय से फैंस काफी दुखी भी हुए थे। लेकिन अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सामंथा और नागा के बीच की दूरिया जल्द ही खत्म होने वाली है, जिसका खुलासा नागा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में देखने को मिल रहा हैं

दरअसल नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सामंथा के डॉगी ‘हैश’ के हैश के साथ गाड़ी घूमते नजर आ रहे है। सामंथा का डॉगी कार में बैठकर सनसेट देख रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नागा ने कैप्शन में लिखा, “वाइब।”

- Advertisement -

बता दें कि हैश एक फ्रेंच बुलडॉग है, जिसे ये दोनों शादी के बाद एक-साथ घर लेकर आए थे। तलाक के बाद से सामंथा हैश की देखभाल करते हुए उसकी फोटो रोज डाला करती थी। इन दिनों सामंथा लंदन में हैं अब सकी गैरमौजूदगी में कुत्ते (हैश) की देखभाल नागा चैतन्य कररहे हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सामंथा ब्रेक लेने के बाद बीमारी के चलते फिस्म से दूर रहकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहन लगी हैं और फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट साझा कर रही हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा संद फिल्म कुशी में नजर आई थीं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular