Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaसचिन से नही बलंकि इस शख्स से सीमा हैदर करती है प्यार,...

सचिन से नही बलंकि इस शख्स से सीमा हैदर करती है प्यार, किया बड़ा खुलासा!

नई दिल्ली : पाकिस्तान की सरहदों का पार कर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती है। उनकी तरह तरह की तस्वीरे इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है।अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई सीमा भले ही सचिन को अपना दिल दे बैठी है लेकिन इसके बाद भी उनके दिल में किसी और का प्यार धड़कता है। जिसको लेकर सीमा एक बार भी सुर्खियो में बनी हुई है। जी हां, इस बात खुलासा खुद सीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान करते हुए बताया है कि वो क्रिकेटर विराट कोहली को बहुत प्यार करती हैं।

- Advertisement -

सीमा के फेवरेट हैं विराट कोहली

सीमा ने कहा कि वो विराट (Virat Kohli) को बेहद पसंद करती हैं उनकी कमरे में तस्वीर लगाकर दिन रात उन्हें देखती है। सीमा से पूछा गया कि जब आप कमरे में दिन रात विराट को देखती हैं तो क्या सचिन जलते नहीं? इस पर सीमा ने कहा कि सचिन को बिलकुल जलन नहीं होती क्योंकि वे खुद भी विराट कोहली के फैन हैं।”

सचिन का सीमा को स्पेशल गिफ्ट

आपको बता दें कि सचिन मीणा और सीमा हैदर (Seema Haider YouTube) नो मिलकर खुद का यूट्यूब चैनल बनाया हैं। जिस पर दोनो अपने घर और जीवन जीने के तरीके को बताते और दिखाते हैं. बीते दिनों यूट्यूब से पहली कमाई से सचिन ने करवा चौथ के दिन सचिन ने अपनी पत्नी सीमा को मंगलसूत्र तोहफे में दिया था।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular