Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaस्कूली छात्रों के वीडियो वायरल होने से मचा हड़कपं, रासलीला की सारी...

स्कूली छात्रों के वीडियो वायरल होने से मचा हड़कपं, रासलीला की सारी हदें हुई पार, वायरल वीडियो

नई दिल्ली। उन्नाव जिले के बांगरमऊ में बने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow-Agra Expressway) के पास बनी Oyo कंपनी के नाम से संचालित होटल में स्कूली छात्रा का वीडियो मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसमें वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज से इस होटल की सच्चाई उजागर हुई है।

- Advertisement -

इस होटल में लंबे समय से चल रहा अनैतिक कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें अभी हाल में सीसीटीवी फुटेज में स्कूली ड्रेस में होटल पहुंचते छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था। होटल से प्राप्त वीडियो में एक युवक और स्कूली लड़की के साथ होटल के अंदर जाते नजर आया हैं।

सोशल मीडिया पर होटल के अंदर से मिले सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद मकान मालिक ने एसडीएम को पत्र देकर सामाजिक दुष्प्रभाव पड़ने का आरोप लगाते हुए एग्रीमेंट निरस्त कराए जाने की मांग की।

- Advertisement -

हरदोई-उन्नाव मार्ग के कलवारी मोड़ पर बने OYO होटल में काफी लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। जिसका विरोध ग्रामीण लोग भी कई दिनों से कर रहे थे, लेकिन इस भनक प्रशानक के कानों तक नही पड़ रही थी। लेकिन अभी हाल ही में जब स्कूली छात्र-छात्राओं का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन एक्‍शन मोड में आ गया। डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने होटल पर छापेमारी कर कार्रवाई की है

वहीं, स्थानीय लोग ने बताया कि इस होटल में आए दिन लड़के और लड़कियां आती हैं। जिसे लेकर हमारे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular