IPL 2026: बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 के दूसरे ही मैच में न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। 15 दिसंबर (सोमवार) को मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए सेफर्ट ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली, जिसने न केवल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीता, बल्कि IPL 2026 की मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों को सावधान कर दिया है।
सिमोंड्स स्टेडियम में ‘सेफर्ट’ का तूफान
जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए ओपनिंग करने उतरे टिम सेफर्ट ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। एक तरफ जहाँ मोहम्मद रिजवान और जोश ब्राउन जैसे दिग्गज जल्दी पवेलियन लौट गए, वहीं सेफर्ट ने शाहीन शाह आफरीदी और जैवियर बार्टलेट जैसे खतरनाक गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी।
रिकॉर्ड पारी: सेफर्ट ने महज 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
ऐतिहासिक उपलब्धि: वह मेलबर्न रेनेगेड्स के इतिहास में शतक जड़ने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं (पहले एरॉन फिंच थे)।
आंकड़े: उन्होंने 56 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 शानदार छक्के शामिल रहे।
IPL मिनी ऑक्शन में बढ़ेगी डिमांड
टिम सेफर्ट का यह धमाकेदार शतक बिल्कुल सही समय पर आया है। IPL 2026 की मिनी ऑक्शन करीब है और सेफर्ट का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है। इस शानदार फॉर्म को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि उन पर करोड़ों की बारिश हो सकती है। हालांकि ऑक्शन में जॉनी बेयरस्टो और जेमी स्मिथ जैसे बड़े नाम भी हैं, लेकिन सेफर्ट की मौजूदा फॉर्म और स्पिन के खिलाफ बेहतर खेल उन्हें रेस में आगे रखता है।
Brutal, bold & brilliant hitting 🤩
Tim Seifert’s sensational 102 off 56 balls in all its glory! #BBL15 pic.twitter.com/CqBkFySK6X
— KFC Big Bash League (@BBL) December 15, 2025
कौन सी टीमें लगा सकती हैं दांव?
कई आईपीएल फ्रेंचाइजी को फिलहाल एक आक्रामक विदेशी ओपनर और विकेटकीपर की तलाश है:
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): टीम को एक भरोसेमंद विदेशी विकेटकीपर की सख्त जरूरत है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC): एक आक्रामक ओपनिंग विकल्प के रूप में सेफर्ट उनकी रडार पर हो सकते हैं।
LSG और PBKS: लखनऊ और पंजाब जैसी टीमें बैकअप विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर उन पर विचार कर सकती हैं।
शानदार रहा है पिछला रिकॉर्ड
टिम सेफर्ट केवल एक सीजन के खिलाड़ी नहीं हैं, उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 77 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 1850 रन उनके नाम दर्ज हैं। खास बात यह है कि सेफर्ट पहले भी दिल्ली कैपिटल्स और KKR का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन तब उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। अब उनके हालिया सुधार और आक्रामक अंदाज को देखते हुए ऑक्शन की टेबल पर बड़ी जंग देखने को मिल सकती है।
