Tuesday, December 30, 2025
HomeSportsभारतीयों खिलाड़ियों के धुआंधारी गेंदबाजी के सामने ढेर होते गए इंग्लैंड के...

भारतीयों खिलाड़ियों के धुआंधारी गेंदबाजी के सामने ढेर होते गए इंग्लैंड के बल्लेबाज, भारत ने 100 रन से जीता मुकाबला

नई दिल्लीः कल लखनऊ में खेले गए भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड का मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिला। जिसमें 100 रनों के साथ भारत ने इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह बना ली है। लखनऊ की स्लो पिच पर पहले भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और सिर्फ 229 रन बनाकर पूरी टीम सिमट कर रह गई। भले ही ये भारत ने इंग्लैड के सामने असान सा लक्ष्य था लेकिन भारत के गेंदबाजों ने उन्हें इस शिखर तक पंहुचने नही दिया।

- Advertisement -

इस मैच में तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड को घुटने टेकने के ले मजबूर होना पड़ा। इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 129 रनों बनाकर सिमट गई। शमी ने चार और बुमराह ने तीन विकेट झटके इस विश्व कप में भारत की यह लगातार छठी जीत है।

लखनऊ में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- यह शानदार मैच था। हमारे पास सभी वैरिएशंस थे। हमारे अनुभवी खिलाड़ियो ने सही समय पर सही गेम खेला है।यह देखते हुए कि टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम जब लड़खड़ा चुकी थी। गेंदबाजों की मेहनत से हमें यह जीत हासिल हुईं। इंग्लैंड ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। इस पिच पर हम अधिक से अधिक स्कोर करना चाहते थे।

- Advertisement -

उन्होंने टीम की बैटिंग को लेकर कहा- हम इस बार अधिक रन बनाने की सोचकर आगे बढ़े थे लेकिन शुरूआती खेल हमारे लिए खास नही था। एक के बाद एक करके जल्दी तीन विकेट खोना आदर्श स्थिति नहीं है। मैंने भी अपना विकेट गंवाया। ओवरऑल हम 30 रन पीछे थे, लेकिन गेंदबाजों ने इसे आसान बना दिया। यह कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे आप रोज देखते हैं।

उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा- जब आप किसी भी पारी की शुरूआत करते हैं, तो आपको विपक्षी टीम के दबाव के सामने पहले झुकना पड़ जाता है। लेकिन भारत में ऐसे तेज गेंदबाज है जिस पर भरोसा किया जा सकता हैं। वो हमे परिस्थितियों से उबारने में मदद कर सकते है। हमारे पास (गेंदबाजी में) अच्छा संतुलन है, कुछ विकल्प भी हैं और अनुभव भी है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि बल्लेबाज रन बनाएं।

बता दें कि इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। उनके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंगे नही पहुच पाया। इस जीत के भारत छह मैच जीतकर 12 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड की टीम छह मैच में एक जीत से सिर्फ दो अंक के साथ अंतिम पायदान परपंहुच गई है और नॉकआउट की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। रोहित ने इससे पहले 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर भारत का स्कोर 9 विकेट पर 229 रन तक पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन की दमदार पारी खेली।

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular