India vs Nepal Asia Cup जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं भारत और पाकिस्तान का पहला मैच ड्रॉ हो गया था। उसके बाद 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच हुआ दूसरा एशिया कप का मैच भारत में पूरे 10 विकेट से जीता। भारत की शानदार जीत को सभी खिलाड़ियों और देशवासियों ने पूरे प्रेम से मनाया।
नेपाल की पूरी टीम के भारत के खिलाड़ियों ने छक्के छुड़ा दिए। टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना लाजवाब रहा कि सभी सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर फिलहाल टीम इंडिया ही छाई हुई है। आईए जानते हैं कैसे रहे मैच के शानदार मोमेंट्स।
India vs Nepal Asia Cup key moments
- टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
सबसे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीता और उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने किया गेंदबाजी का फैसला। पहले ही ओवर से टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा था पर चौंकाने वाली बात यह थी कि शुरू के पांच ओवर में टीम इंडिया ने तीन आसान कैच छोड़ दिए थे।
Must Read:
- पूर्व कप्तान विराट कोहली ने किया मैदान में डांस
जी हां यह खबर सुनकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जा रही है वाकई विराट कोहली ने खेल के मैदान में नेपाली गाने पर डांस किया। 14 ओवर के खत्म होने पर केवल एक विकेट के नुकसान पर नेपाल का स्कोर 69 रन था। इस खूबसूरत जैसे पर सभी स्पीकर्स में नेपाली गाना बजाया जाने लगा जिसे सुनकर पूर्व कप्तान विराट कोहली डांस करने लगे।
- दो बैट्समैन DRS होने से बचे
नेपाल के दो बेहतरीन बैट्समैन को अंपायर ने LBW आउट कंसीडर किया था पर वे दोनों DRS होने के कारण बच गए। आपको बता दे सबसे पहले नवीन ओवर की पहली गेंद हार्दिक पांड्या ने मिडिल स्टंप पर फेंकी थी जो भुर्तेल के पैड्स पर जा लगी थी। वहीं दूसरी बार नेपाल के ओपनर आसिफ शेख 19 ओवर में रिव्यू लेने के कारण बचे। 19वीं ओवर पर इन्हें कुलदीप ने मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ गूगली बॉल फेंकी थी।
- कोहली ने एक हाथ से पकड़ा कैच
शुरुआती ओवर में कोहली ने आसिफ शेख का कैच छोड़ दिया था एवं इसके बाद कोहली नहीं तीसरे ओवर में आसिफ शेख का कैच पकड़ा वह भी केवल एक हाथ से। आसिफ शेख 97 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए और नेपाल को बड़ा झटका लगा।
