नई दिल्ली : IND vs WI के साथ हुए चौथे टी-20 मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का सानदार प्रदर्शन देखने को मिला। अपने टी20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 51 गेंदों की मदद से 84 रन बनाकर ना केवल जीत हासिल की, बल्कि रोहित शर्मा के 14 साल पहले बने महारिकॉर्ड को ध्वस्त करके इतिहास रच दिया है।
बता दें कि शनिवार 12 अगस्त को जब टीम इंडिया टी20 सीरीज मैच के दौरान जब दोनों टीमों इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच करो या मरो का मैच खेला जा रहा था तब यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 रनों की दमदार पारी खेलकर भारत को अपने दम पर जीत दिलाई थी। यशस्वी जायसवाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। अपनी पारी में यशस्वी ने 11 चौके और 3 छक्के लगाकर हर किसी का दिल जीत लिया।
यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में यशस्वी जायसवाल ने 84 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारत के मौजूदा कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा का 14 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. यशस्वी जायसवाल अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा ओपनर बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 21 साल और 227 दिन की उम्र में यह कमाल किया है.
रोहित शर्मा के अलावा इन खिलाड़ियों के टूटे रिकार्ड
यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए रोहित शर्मा को भी बड़ी मात दी है। यह पहला मौका नही है जब इस तरह के रिकार्ड बने हो ससे पहले रोहित शर्मा ने 22 साल की उम्र मे साल 2009 में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए यह महारिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा ईशान किशन ने 22 साल की उम्र में साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया था। इन दोनों खिलाड़ियो के बीच अब यशस्वी जायसवाल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ियों में अपनी नाम दर्ज करा लिया है। पहले का रिकॉर्ड आज भी रोहित के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा ने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 50 रनों की पारी खेलते हुए 20 साल 143 दिन की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया था।
बता दें कि जायसवाल और शुभमन गिल ने साथ मिलकर 165 रन की साझेदारी करते हुए वेस्टइंडीज गेंदबाजों की खूब धुनाई की। टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड हासिल किया।