ICC World Cup 2023: काफी लंबे समय से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक खास खबर सामने आई है। अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) के लिए 8 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह बना ली है। जिसमें की मेजबान भारत को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिली है. वहीं, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीक की टीमों ने भी वर्ल्ड कप 2023 को क्वालीफाई कर लिया है। अब दो टीमों का क्वालीफाई करना बाकी है। ऐसे में 18 जून को वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड की शुरु कर दिए जाएंगे इन मैचों के लिए एक टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के लिए टीम का ऐलान

आईसीसी वनडे विश्व कप के क्वालीफाइंग में  10 टीमें 18 जून से 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे की मेजबानी में मुकाबला खेलेंगी. इस टूर्नामेंट के लिए स्कॉटलैंड की टीम ने अपनी टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस टीम में के गए खुलासे में वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों का नाम भा शामिल है। स्कॉटलैंड ने फरवरी में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 का खिताब जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों की जगह बनी रहेगी। वहीं, रिची बेरिंगटन को टीम की कमान सौंपी गई है।

टीम सेलेक्शन पर कोच का बड़ा बयान

स्कॉटलैंड के हेड कोच डौग वाटसन ने बताया है कि  , ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की लिस्ट में  सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा लोगों को शैमिल करना एक अच्छा मिश्रण साबित हो सकता है. इस टूर्नामेंट में जहां रिची और जॉर्ज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का नाम शामिल है तो वहीं जैक जार्विस और क्रिस मैकब्राइड जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा रहा है। अब ये सभी लोग जिम्बाब्वे जाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड में इन टीमों के बीच टक्कर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में एंट्री करने वाली टीम वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल, ओमान और स्कॉटलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात की टीमं का वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड में आमना-सामना होगा। इनमें से दो टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालीफाई करेंगी।

 

वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले खिलाड़ी

रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, अलसादेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, टॉम मैकिन्टोश, क्रिस मैकब्राइड, जॉर्ज मुन्से, एड्रियन नील, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, हमजा ताहिर, मार्क वाट.