Tuesday, December 30, 2025
HomeTrendingबिखर गए करोड़ों के हिरे, सड़कों पर समेटने निकले लोग, देखें वायरल...

बिखर गए करोड़ों के हिरे, सड़कों पर समेटने निकले लोग, देखें वायरल VIDEO

Viral Video Of People Searching Diamond On street:आपने कई सारी वायरल वीडियो देखी होगी. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल हो रहे है. ये वीडियो आपको काफी ज्यादा हैरान कर देंगे. यही नहीं इस वायरल वीडियो को देख आप खुद को हंसने से रोक भी नहीं पाएंगे. असल में जिस वायरल वीडियो के बारे में हम बात कर रहे है ये वायरल वीडियो है गुजरात की. इस वायरल वीडियो में लोग आपको सड़क पर कुछ खोजते हुए दिखेंगे. इनकी संख्या एक या दो नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा है. आप जब इसका कारण जानेंगे तो आपको बहुत ही ज्यादा हंसी आ जाएगी. जी हाँ और आप भी ये सोचेंगे की मैं क्यों गुजारत में था या थी. चलिए आपको इसका पूरा मांझरा बताते है.

- Advertisement -

क्या है पूरा मांझरा

आपकी जानकारी के लिए बता दे सूरत में एक मैसेज वायरल हो गया है. इस मैसेज के वायरल होते ही जैसे हड़कंप मच गया है. दरअसल मैसेज ये था कि सूरत के एक चर्चित हीरे के कारोबारी का हीरा गलती से सड़क पर गिर गया. इसके बाद तो जैसे सूरत के रोड पर भीड़ ही भीड़ देखने को मिली. जितने भी लोग थे सब हीरे ढूढ़ने लगे.आप फोटो में ही देख सकते हैं कि लोग कैसे हीरे तलाश रहे हैं.

यही नहीं इसी ढूढ़ने के दौरान एक व्यक्ति को हीरा मिला भी. लेकिन बाद में पता चला कि जो हीरा मिला है वो असली नहीं बल्कि अमेरिकन हीरा है जो कि नकली है. आप खुद भी वीडियो में देख सकते हैं.

- Advertisement -

https://x.com/KalpeshPraj80/status/1705842408704110611?s=20

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular