How To Clean Dirty Switch Board:  घर में साफ़ सफाई कितना जरुरी होता है ये बात तो हम सब जानते है. गद्दे बिछावन और पता नहीं क्या क्या. लेकिन कुछ चीज़े ऐसी है जिसकी साफ़ सफाई करने से पहले हम 10 बार सोचते है. जैसी की स्विच बोर्ड. भले ही वो कितने भी गंदे क्यों न हो जाए. इनकी साफ़ सफाई से पहले हम घबराते है.

लेकिन अब आपको इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिससे ये जल्दी से साफ़ हो जाएगी और आपको नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा.

ऐसे करें स्विच बोर्ड की सफाई

सफेद सिरका

आप चाहें तो स्विचबोर्ड को साफ करने के लिए सफ़ेद सिरका का इस्तेमाल भी कर सकती है. ये भी साफ़ सफाई करने में बहुत कारगार साबित होता है. आपको इसके लिए एक कप लेना है. उस कप में सफेद सिरके का इस्तेमाल के बाद आपको 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर घोल बना लेना है. आप अब इस घोल में एक टूथब्रश या कपड़ा डुबोएं और इसे स्विचबोर्ड पर रगड़ लें. इससे आपका स्विचबोर्ड तुरंत चमक जाएंगा.

शेविंग क्रीम

आपको सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच शेविंग क्रीम लेना है. अब आपको इस शेविंग क्रीम में टूथ ब्रश या क्लीनिंग ब्रश को डुबोकर अच्छे से स्विच बोर्ड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ देना है. इसके बाद आप 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश रगड़कर इसे साफ कर लें. इसके बाद अब साफ कपड़े से स्विच बोर्ड को साफ़ कर लें.

बेकिंग सोडा

आपको चाहे टाइल्स, दीवार या कपड़ों से दाग को साफ करना हो बेकिंग सबसे बेस्ट उपाय मानते है. आपके घर में खाना बनाने के लिए बेकिंग सोडा का यूज़ कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा डालना है. इसका एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करना है. आपको इस स्विच बोर्ड पर लगा कर 5 मिनट के लिए छोड़ देना है. इसके बाद आप क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें.

बोर्ड साफ करने से पहले इन बातों का रखे ख्याल

आपको स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले मेन पॉवर को ऑफ करना है.
असल में मेन पॉवर को ऑफ करने के बाद आपको घर के सभी सदस्यों को इस बारे में बताना है.
इसके बाद आपको स्विच बोर्ड की सभी स्विच को ऑफ करना है.
सफाई के लिए ग्लव्स का यूज़ जरूर करें.