Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingKhesari Lal ने मौका पाते ही रानी चटर्जी को किए जमकर kiss,...

Khesari Lal ने मौका पाते ही रानी चटर्जी को किए जमकर kiss, एक्ट्रेस संग बेकाबू हुए खेसारी लाल

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी फिल्मों के गाने व डांस वीडियो काफी छाए हुए है। इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से रानी चैटर्जी (Rani Chatterjee) के वीडियो इन दिनों तहलका मचा रहे है। जिसमें उनकी कातिल अदाओं के फैंस दिवाने हो रहे है। इसकी के बीच रानी चटर्जी की फिल्म के गानें का एक वीडियो काफी धूम मचा रहा है।जिसमें रानी चैटर्जी अपनी बोल्ड अदाओं से खेसारी के रिझाते नजर आ रही हैं। सॉन्ग वीडियो  में ‘मौका के लाभ ल पाजा में दाब ल’ (Mauka Ke Laabh La Pazaa Mein Daab La) को देख दर्शकों के दिलों पर आग लगी जा रही है। इस वीडियो में रानी का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है।

- Advertisement -

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Ke Gane) के इस बोल्ड गानों के बीच रानी का तगड़ा इवतार देखने को मिल रहा है। इस गानें में रानी के साथ खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी दर्शकों के बेहद पसंद आ रही है। खेसारी लाल इस गानों में रानी की बोल्ड अदाओं के देख बाबू हुए जा रहे है। वीडियो में दोनों जमकर मस्ती कर रहे हैं।

- Advertisement -

रानी चटर्जी और खेसारी लाल के इस बोल्ड रोमांस को अबतक 34,831,036 बार देखा जा चुका है। इस गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और इंदु सोनाली (Indu Sonali) ने मिलकर अपनी अवाज दी है। इस गाने के बोल आजाद सिंह (Azad Singh) ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत (Avinash Jha) (Ghungroo) ने दिया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular