Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingलुंगी के साथ इस शख्स ने किया ऐसा काम, की हँसते हँसते...

लुंगी के साथ इस शख्स ने किया ऐसा काम, की हँसते हँसते हो जाएंगे लोट पोट

Man Wearing Lungi In Mall: यूपी बिहार में ज्यादातर पुरुष रात में लुंगी ही पहनते है. सिर्फ यूपी बिहार ही नहीं बल्कि लोग साउथ के साइड भी लुंगी पहनते है. ये सबसे आसान कपड़ा में से एक है. लुंगी एक ऐसा कपड़ा है जिसे लोग अलग अलग तरह से पहनते है. सिर्फ पहनते ही नहीं है आप इसे कई तरिके से यूज़ भी कर सकते है. साउथ के साइड तो लोग इसी को पहनकर शादी में जाते है. लेकिन क्या आपने कभी किसी को विदेश में लुंगी पहनते हुए देखा है? आप में से लगभग सभी का ना होगा पर ऐसा हुआ है.

- Advertisement -

जी हाँ ऐसा हुआ है और इसका एक वीडियो तेज़ी के साथ यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. यकीन मानिए आप इस वीडियो को देखने के बाद आप हँसते हँसते लोट पोट हो जाएंगे. वैसे हंसी आपको लुंगी पहनने वाले व्यक्ति प् नहीं बल्कि उसने लुंगी को जिस यूज़ में लाया उस पर आएगी. चलिए आपको बताते है की आखिर होगा क्या.

क्या है मांझरा

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में इस वीडियो में आपको एक युवक लुंगी पहना हुआ दिखेगा. असल में इस वीडियो को देखने के बाद आपको पता चलेगा की युवक एक मॉल में है. साथ ही उसे कई सारे सामन को भी ले रखा है. मॉल में वो सबसे पहले तो अपनी लुंगी खोलता है और उसे फर्श पर फैला देता है. इसके बाद वो एक-एक करके सारा सामान लुंगी पर रख देता है और उस लुंगी को बाँध देता है. इसके बाद वो काउंटर प पैसे देता है और लुंगी में लिपटा सामान उठाता है. आप भी जरा इस वीडियो को देखिए.

- Advertisement -

https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1686285575899254784?s=20

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular