Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingएक वक्त में थी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, लेकिन फिर भी मिला दूसरी...

एक वक्त में थी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, लेकिन फिर भी मिला दूसरी औरत का टैग

Jaya Parda: कहते हैं एक्टर और एक्ट्रेस की दुनिया काफी अलग होती है. तभी तो सच सामने आने के बाद कंट्रोवर्सी बन जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रही है. दरअसल ये बच्ची अपने जमाने की टॉप क्लास की एक्ट्रेस हुआ करती थी. यही नहीं क्लासिकल डांसिंग में वो ट्रेंड और बहुत खूबसूरत थी. इस एक्ट्रेस की एक कहानी काफी मशहूर है. चलिए आपको बताते है कि आखिर ये हसीना है कौन.

- Advertisement -

13 की उम्र में जया प्रदा ने फिल्मों में किया था डेब्यू, तस्वीरों में देखिए  45 साल में बदल गईं कितनी - Jaya Prada Huge Transformation Bollywood Actress  To Politician Unseen Pictures -

जानिए कौन है हसीना

आपकी जानकारी के लिए बता दे बड़ी-बड़ीं आंखें और घने काले बाल इस बच्ची की खूबसूरती में चार चांद लगा हैं. इस बच्ची ने सिर्फ और सिर्फ 13 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. वहीं उन्होंने पहली फिल्म तेलुगू की थी जिसके लिए एक्ट्रेस को महज 10 रुपये फीस मिली थी. लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि ये बॉलीवुड हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी. ये एक्ट्रेस कोई नहीं बल्कि जाया पर्दा है. साल 1985 तक फिल्मों में जया प्रदा का दबदबा बहुत ज्यादा था. लेकिन फिल्मों टॉप की एक्ट्रेस होने के बावजूद जया की निजी लाइफ ठीक नहीं रही.

- Advertisement -

Jaya Prada was fond of singing once got under train while running | जब एक  शौक के चक्कर में चलती ट्रेन के नीचे आ गई थीं जया प्रदा, ऐसे बची थी जान |

मिला दूसरी औरत का टैग

आपकी जानकारी के लिए बता दे जया के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा और इस दौरन उनका साथ प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा ने दिया. इसी के बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. लेकिन श्रीकांत पहले से शादीशुदा थे और पहली वाइफ को तलाक नहीं दे पाए वाबजूद इसके जया से शादी कर ली . इसी के बाद जया को दूसरी औरत का टैग मिला.

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular