Tuesday, December 30, 2025
HomeTrendingआज से पहले देखी नहीं होगी ऐसी साइकिल, पहिए का डिज़ाइन देख...

आज से पहले देखी नहीं होगी ऐसी साइकिल, पहिए का डिज़ाइन देख रह जाएंगे दंग

Unique Bicycle Viral Video: दुनिया में काफी कुछ हो रहा है. कब क्या वायरल हो जाए ये कोई नहीं जानता. आज कल लोगों का दिमाग भी काफी तेज़ चल रहा है. तभी तो दुनिया में अजीबो गरीब चीज़ इंवेंट हो रही है. अभी हाल ही में एक ऐसा यूनिक साइकल बनाया गया है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. आप ने आज से पहले ऐसे साइकल को देखा भी नहीं होगा. चलिए आपको इस साइकल के बारे में बताते है.

- Advertisement -

तिकोने पहियों वाली साइकिल

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप इस चौकोर पहिए वाली साइकिल की कार्यप्रणाली देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इसके पहिए के ऊपर एक बेल्ट लगाया गया है. असल में ये इस साइकल के पहिए के चारों ओर घूमता है.आप जैसे ही इस साइकल के पैडल को चलाते हैं ये बेल्ट ऊपर की ओर घूम जाता है. हुए ऐसे कर के ये साइकल काम करता है. आज कल लोग वायरल होने के चक्कर में क्या कुछ नहीं करते हैं. कुछ लोग डांस करते हैं कुछ लोग अजोबो गरीब हरकत तो कुछ अद्भुत कारनामे.

जिस किसी ने भी इस बाइसिकल को बनाया है उसके मन में ये ख्याल आया था कि उसे भी इंटरनेट पर फेमस होना है. बस फिर क्या था इस चक्कर में बना डाली एक ऐसी अद्भुत सायकल जिसके बारे में सोच पाना भी काफी मुश्किल है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि यह Square Wheels Bicycle Video टि्वटर पर वायरल हो रही है.यकीन मानिए इस वीडियो को ट्विटर पर लगभग 6 मिलियन से ज्यादा लोगो ने देख लिया है और अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर हैंडल @Rainmaker1973 से 22 मई को पोस्ट किया गया था.

- Advertisement -

yu

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular