Wednesday, December 31, 2025
HomeVideosमोनालिसा ने बंद कमरें में पवन सिंह के साथ की ऐसी हरकत,...

मोनालिसा ने बंद कमरें में पवन सिंह के साथ की ऐसी हरकत, खोला ब्लॉउस और साड़ी

Monalisa-Pawan Singh:  आज कल भोजपुरी सिनेमा लोगों को कितना पसंद आ रहा है ये बात तो किसी से छुपी नहीं हैं. यही तो कारण है कि आज कल भोजपुरी गाने सुपर डुपर साबित हो रही है. भोजपुरी गाने तो सोशल मीडिया पर आने के बाद हिट हो जाते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. उस वीडियो में भोजपुरी इंडस्ट्री के दबंग खान यानी कि पवन सिंह दिख रहे हैं.

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे उन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. पवन सिंह एक्टिंग और सिंगिंग दोनों करते हैं. यही कारण है कि चाहे इनका कोई भी गाना क्यों न हो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर ही जाता है. दरअसल अभी उनका एक गाना मोनालिसा के साथ बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को बार-बार सर्च करके देख रहे हैं. इस गाने के अंदर मोनालिसा और पवन की केमिस्ट्री दिख रही है

वायरल गाना

जो गाना वायरल हो रहा है उसमे मोनालिसा ने पिंक साड़ी पहनी है और वो बिस्तर पर पड़ी है. ऐसे में अचानक से पवन सिंह गेट खोल कर आ जाते हैं और मोनालिसा पर टूट पड़ते हैं. इस वीडियो में दोनों के बोल्ड और इंटिमेट सीन वायरल हो रहे हैं. दोनों का रोमांस लोगों को आँख बंद करने पर मजबूर कर रहा है. असल में इस गाने का नाम चोलिया में रसमलाई ’ है. इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने को 11M मिलियन लोगों ने देख लिया है साथ ही 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. इस वीडियो को T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के यूट्यब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अपलोड किए 10 साल हो गए. चलिए आपको वीडियो को दिखाते है.

- Advertisement -

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular