Tuesday, December 30, 2025
HomeVideosचलती ट्रेन में हरियाणा गाने पर अंकल ने किया कुछ ऐसा की...

चलती ट्रेन में हरियाणा गाने पर अंकल ने किया कुछ ऐसा की लूट ली महफ़िल, ट्रेंड हो रहा है यह वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिए आजकल लोग किसी भी स्थान पर नाचने गाने लगते हैं। मेट्रो के इस प्रकार के वीडियो अपने खूब देखें ही होंगे लेकिन अब भारतीय रेल भी इन रीलवाजों से नहीं बची है। आपको बता दें कि वर्तमान में भारतीय रेल का एक ऐसा वीडियो खूब शेयर हो रहा है। जिसमें एक अंकल जबरदस्त डांस करते दिखाई पड़ रहें हैं। इन अंकल ने रेल के कोच में ऐसा जबरदस्त डांस किया की वहां वैठे हर यात्री के चेहरे पर मुस्कान आ गई। अंकल के डांस स्टेप्स देखकर आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की आखिर हमारे किसी सफर में ऐसा कोई यात्री क्यों नहीं मिलता है। खैर हम यहां आपको अंकल के उसी डांस का वीडियो दिखा रहें हैं जो आपके दिन को गुलजार कर देगा।

- Advertisement -

अंकल के डांस का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है आपको बता दें कि इस वीडियो को @drx.sunil_backup_ पेज से 28 सितंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है “अंकल कि डिमांड पर सॉन्ग चलाया, फिर अंकल ने जो मस्ती की मजा आ गया। अगले पार्ट का इंताजर करें।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है।

खबर के लिखें जाने तक इस वीडियो पर 6 लाख 54 हजार लाइक्स और 78 लाख से ज्यादा व्यूज मि चुके हैं। इस वीडियो पर सैकड़ों कमेंट आ रहें हैं। एक शख्स ने लिखा है कि “जिंदगी के असली मजे यही हैं वरना गम तो रोज होता है। दूसरे ने कहा – देसी आदमी देसी ही होता है, कहीं भी माहौल जमा देता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा है “नफरत की ट्रेन में प्यार बांट रहे अंकल।”

- Advertisement -

https://www.instagram.com/reel/CxvFuatyZ6c/?utm_source=ig_embed&ig_rid=93680a4b-4886-4e0c-836f-ffff28a39f24

बोल तेरे मीठे मीठे गाने पर बांध दिया समां

इस वीडियो में आप देख सकते हैं की ट्रेन में काफी भीड़ है। कोई लेटा है तो कोई बैठा है। कुछ लड़के कोच के कोने में गाना बैजा रहे थे। इसी दौरान अंकल ने इन लड़कों से अपनी फरमाइश की। इसके बाद जैसे ही ट्रेन में हरियाणवी गाना “बोल तेरे मीठे मीठे” बजता है। वैसे ही लोग अंकल का वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। लड़के के साथ डांस कर रहे अंकल जब अपनी टीशर्ट को थोड़ा सा ऊपर उठाकर डांस करते हैं तो माहौल देखने वाला हो जाता है।

https://www.instagram.com/reel/Cxxj1BJS082/?utm_source=ig_embed&ig_rid=38c60a16-e361-44e4-865f-27544bf4186d

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular