Electric Bike: जहां एक तरफ महंगाई रफ्तार पकड़ रहीं है. वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड भी. इंडियन मार्केट में रफ्तार भरती नजर आ रही है. इसी बीच अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक बाइक लेना का प्लान कर रहे है. तो इस खबर में हम आपको बताने वाले है. एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में. जो आपको देगी ज्यादा रेंज के साथ साथ. एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.
इस खबर में हम बात कर रहें है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी Pure EV की. इस कंपनी द्वारा Pure eTryst 350 नाम की इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करदी गई है. ये बाइक मिडिल क्लास फैमिली साथ साथ. हर किसी के बजट में फिर एंड परफेक्ट बैठने वाली है. कंपनी द्वारा इस Electric Bike को अट्रैक्टिव लुक. और डिजाइन में पेश किया जाएगा. साथ ही इसको स्पोर्ट्स लुक देने की भी कोशिश की जाएगी. जो खासकर युवा पीढ़ी को आकर्षित करने का काम करेगी. आइए आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है.
Pure eTryst 350 Features
आपको बता दें. इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको हाई-परफॉर्मेंस मोड दिए गए है. टोटल मोड इस Pure Etryst 350 Electric Bike में आपको तीन अलग अलग प्रकार के मोड दिए जायेंगे.
Pure eTryst 350 Modes
• पहला मोड : ड्राइव मोड (Drive Mode)
• दूसरा मोड : क्रॉस ओवर (Cross Over)
• तीसरा मोड : थ्रिल मोड (Thrill Mode)
तीनों मोड में अलग अलग रेंज प्रदान की गई है. पहले मोड में आपको टॉप स्पीड लगभग 60 किमी प्रति घंटे की प्रदान होगा. दूसरे मोड में आपको टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटे की दी जाएगी. और आखिरी यानी की तीसरे मोड में आपको टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की मिलेगी.
Pure Etryst 350 Battery
बैटरी की बात करें तो. इसमें आपको Pure Etryst 350 बाइक में 3.5 kWh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है. आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज कर के लगभग 140 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते है.
Pure Etryst 350 Price
Pure Etryst 350 Electric Bike की कीमत की बात करें तो. इस बाइक की कीमत 1,54,999 रुपये हो सकती है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है.
