SR Portable Solar Generator: दोस्तों अब गर्मियों का मौसम चल ही रहा है. ऐसे में आप सभी के घर में पंखे, फ्रिज, कूलर, टीवी आदि. जैसी सभी चीजें चलना आम बात है. जहां एक ओर गर्मियां चल रही है, वहीं दूसरी ओर गर्मियों में बिजली जाने की समस्या भी आम सी बात है. चाहे गांव हो या फिर शहर. गर्मियों में अमूमन कई कई घंटों तक बिजली चली जाती है और ऐसे में घर में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. तो अब आपके लिए इन समस्याओं से छुटकारा पाना बेहद आसान हो चुका है.

जी हां दोस्तों अब आपको बिजली जाने पर पंखा चलाना टीवी चलाना या फिर कोई अन्य अप्लायंसेज चलाने की समस्या नहीं रहने वाली है. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा तरीका जिसे अपनाकर आप गर्मियों में अपना फ्रिज, पंखा, कूलर आदि. सभी कुछ अप्लायंसेज टेंशन फ्री होकर बिजली जाने पर भी चला सकते हैं. हम बात कर रहे है एक ऐसे सोलर पावर जनरेटर की, जो बिजली जाने के बाद भी घंटो तक आपको बिजली प्रदान करने में सक्षम है. यानी की इस सोलर पावर जनरेटर से आप कई घंटो तक अपने घर के सभी अप्लायंसेज आराम से चला सकते है.

Solar Power Generator

इसका खबर में हम जिस सोलर पावर जनरेटर की बात कर रहे हैं. इस जेनरेटर का नाम है SR Portable Solar Generator. खास बात तो ये है कि ये एक पोर्टेबल सोलर जेनरेटर (Portable Solar Generator) है. यानी की आप इसे उठाकर कही पर भी लगा सकते है. साथ ही साथ इसे उठाकर कही भी आसानी से ले जा सकते है. इस SR Portable Solar Generator को आप आसानी से ई कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन से आसानी से ऑर्डर कर सकते है.

कीमत की अगर बात करें तो इस SR Portable Solar Generator की कीमत, अमेजन पर 17,999 रुपए है. इसका साइज इतना छोटा है कि आप इसे छोटे बैग में भी रख कर फिट कर सकते है. साथ ही इसका वजन भी इतना कम है कि इस जेनरेटर को आप आसानी से कही भी अपने साथ ले जा सकते है. ये एक नॉइस फ्री पोर्टेबल जेनरेटर है.