Wednesday, January 7, 2026
HomeAutomobile85 हज़ार की नई Honda स्कूटर घर ले जाएं मात्र 8 हज़ार...

85 हज़ार की नई Honda स्कूटर घर ले जाएं मात्र 8 हज़ार रुपए में, हो रही है बंपर खरीदारी

Honda Activa 6G STD: होंडा स्कूटर के मामले में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. इस कंपनी के स्कूटर्स धाकड़ होते है. अभी हाल ही में होंडा की पॉपुलर स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी पिछले महीने देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर बनी. असल में कंपनी ने पिछले महीने अगस्त 2022 में कुल 2,21,143 यूनिट्स को बेचा. बात अगर जुलाई 2022 की करें तो कंपनी ने इस स्कूटर की कुल 2,13,807 यूनिट्स की बिक्री की. इस होंडा एक्टिवा स्कूटर की असल कीमत ₹72,400 रुपए की है. इस स्कूटर के ऑन रोड आते आते ₹84,252 रुपए की ही. लेकिन क्या आपको पता है आप इस स्कूटर को मात्र 8 हज़ार रुपए में ले सकते है. कैसे चलिए आपको बताते है.

- Advertisement -

Honda Activa 6G STD में मिलने वाली फाइनेंस सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस होंडा एक्टिवा 6जी के बेस मॉडल यानी स्टैंडर्ड वेरिएंट को फाइनेंस पर मिलता है. आपको इस बाइक पर ₹84,252 रुपए का लोन मिलता है. बस इसके लिए आपको ₹8 हजार का डाउन पेमेंट करना है. इस बैंक से लोन अमाउंट पर आपको 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज मिलता है. आपको हर महीने ₹2,450 बतौर मंथली ईएमआई को अगले 3 साल तक देना पड़ेगा.

Honda Activa 6G STD का इंजन

बात अगर इस स्कूटर में मिलने वाली इंजन की करें तो आपको इसमें सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलता है. यह इंजन 109.51 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है. असल में स्कूटर का यह इंजन 7.79 पीएस की पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है. आपको इस स्कूटर के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है. यही नहीं इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी ऑफर मिलती है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular