Tuesday, December 30, 2025
HomeTrendingपति पत्नी को ले गया सिनेमा हॉल, इंटरवल के बाद पत्नी हुई...

पति पत्नी को ले गया सिनेमा हॉल, इंटरवल के बाद पत्नी हुई गायब कारण जान उड़ जाएंगे होश

The bride ran away from a theater:सोशल मीडिया पर कई सारी खबरें वायरल होती रहती है. ऐसे में एक अजीबो गरीब खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. असल में राजस्थान के राजधानी जयपुर में पुलिस के सामने एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. सबसे पहले तो पुलिस के पास एक नई नवेली दुल्हन के पिक्चर हॉल से गायब होने की शिकायत मिली जिसके बाद पुलिस इसके जांच में जुट गयी. अभी पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि उसके सामने एक और चौंकाने वाला मामला सामने आ गया.

- Advertisement -

जानिए क्या है पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह घटना जयपुर के आदर्शनगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल की है. यहाँ पर बीते 3 जून को सीकर के रिंगस के रहने वाले पति-पत्नी शादी करने के बाद हनीमून पर जयपुर घूमने गए थे. इसी के बादसोमवार को पहली बार दोनों साथ में मूवी देखने का फैसला करते हैं और दोपहर 12 बजे के शो के लिए टिकट बुक कर लेते है. इसके बाद दोनों पिक्चर हॉल में बाहों में बाहें डाल के 12:00 से 3 बजे तक की मूवी देखने चले गए. इसी में फिल्म के बीच यानी की इंटरवल में 1:30 हुआ तो पति अपनी पत्नी के लिए कुछ खाने-पीने के चीजें लाने चला गया. इसी के बाद उसकी पत्नी वहां से भाग निकली. फिर जब पति ने वापस आकर देखा तो उसके होश ही उड़ गए. जो सीट बुक पत्नी के लिए बुक थी उसकी जगह पत्नी ही गायब थी.

हर जगह पत्नी को ढूंढा

फिर क्या था पति ने पत्नी को लगभग हर जगह ढूंढा. उसने पूरे मॉलको खंगाल डाला. इसके बाद भी जब उसकी पत्नी नहीं मिली तो उसने आदर्श नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

- Advertisement -

आया चौंकाने वाला ट्विस्ट

कहानी में ट्विस्ट ये आता है कि जो दुल्हन सिनेमा हॉल से फरार हुई थी वो कुछ ही घंटो बाद जयपुर के शाहपुरा थाने पहुंच गई. वहां उसने बताया कि वो इस शादी से खुश नहीं है और इसलिए पिक्चर हॉल में मौका मिलने पर वहां से भाग गयी.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular