Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessजी भरके चलाएं AC, बिजली का बिल भी हो जाएगा आधा, आज...

जी भरके चलाएं AC, बिजली का बिल भी हो जाएगा आधा, आज ही खरीद लें ये उपकरण

Energy saving tips:  गर्मी के मौसम में लोग तो एक गर्मी के वजह से भी परेशान है और दूसरा बिजली के बिल को देख कर परेशान हो जाते है. बिजली का बिल ज्यादा आने का कारण एयर कंडीशनर है. ऐसे में AC चलाना बंद भी नहीं कर सकते और बिजली का बिल आने से परेशान हो जाते हैं. चलिए आपको बताते है कि आप क्या करें जिससे आपका बिजली का बिल कम आएगा.

- Advertisement -

Inverter AC

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपके घर में नॉर्मल एयर कंडीशनर अगर है तो आपको उसे इनवर्टर एसी के साथ बदलना होगा. यही नहीं इनवर्टर एयर कंडीशनर की सहायता से आपका बिजली बिल बहुत ही कम आएगा. ऐसे में आपको कूलिंग के मामले में चिंता करने की जरूरत नहीं है. इनवर्टर एसी यूज़ से आपके बिजली बिल में 15-25% तक की बचत होती है.

Electricity Saver

दूसरा ऑप्शन है इलेक्ट्रिसिटी सेवर. आपको मार्केट में बहुत सारे इलेक्ट्रिसिटी सेवर होंगे जिन्हें आप बिजली मीटर के साथ कम्बाइन्ड करेंगे. आपको बस इसे मीटर के साथ आसानी से कम्बाइन करना होगा.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular