Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessMonsoon Update : इन सात जिलों में भारी बारिश की आशंका, तीन...

Monsoon Update : इन सात जिलों में भारी बारिश की आशंका, तीन घंटों में होगी मूसलाधार बारिश

नई दिल्ली : देश के चारों ओर अब मानसून के आने का मंजर साफ देखा जा रहा है। जहां पर कुछ राज्य ऐसे भी है जो तेज बारिश के साथ बाढ़ जैसी आपदाओं से गुजर रहे है। कुछ शहर की नदियां, पुल, सड़कें, घर, पानी में डूबे नजर आ रहे है। जिससे तबाही की तस्वीरें साफ देखी जा सकती है। राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों में लगातार हो रही बारिश रूकने का नाम ही नही ले रही है। जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग जयपुर के वैज्ञानिक और निदेशक के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

- Advertisement -

ORANGE Alert : जयपुर, से लेकर दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालौर, सिरोही जिलों में बादलों के गरजने की संभावना होने के साथ हल्की वर्षा तथा कुछ स्थानों पर तेज वर्षा के होने के संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान कच्चे घरों और दीवारों, हल्की और ढीली बंधी वस्तुएं, सोलर पैनल, बिजली की लाइनों, खंभो, पेड़ो आदि को नुकसान होने की आशंका जाहिर की है।

YELLOW Alert : सीकर, अजमेर, नागौर, झुञ्झुनु, चूरू, सवाई, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, करौली, माधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, पाली, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है ।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular