Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessखुशखबरी! सिर्फ 500 सब्सक्राइबर वाले YouTubers ऐसे करें चैनल मोनेटाइज, विज्ञापन से...

खुशखबरी! सिर्फ 500 सब्सक्राइबर वाले YouTubers ऐसे करें चैनल मोनेटाइज, विज्ञापन से होगी बंपर कमाई

New YPP Programme Criteria: सभी यूट्यूबर्स का सपना होता है, की उनका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाए। ऐसे में वह जल्दी से पैसे कमाना शुरू कर सके। परन्तु YouTube पर अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब के कुछ मोनेटाइजेशन का क्राइटेरिया है।

- Advertisement -

यदि आप आपके यूट्यूब चैनल को Adsense से मोनेटाइज करना चाहते है, तो आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। उसी के साथ 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए। नए YouTubers को पूरा करने में काफी दिक्कत होता था और वह क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर पाते थे।

छोटे और अब मात्र 500 सब्सक्राइबर्स पर भी कर सकेंगे अपने चैनल को मोनेटाइज

- Advertisement -

क्योंकि सभी नए YouTubers को यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने में काफी दिक्कत होता है। इसी लिए YouTube ने सभी नए YouTubers के दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए मोनेटाइजेशन के क्राइटेरिया को बदलने के बारे में विचार किया गया है।

यूट्यूब के नए YPP प्रोग्राम के अनुसार अब आपको आपके YouTube Channel को Monetize करने के लिए सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स चाहिए। साथ ही 3000 घंटे के वॉच टाइम को कंप्लीट करने होगा। यदि आपके चैनल पर वॉच टाइम पूरा नहीं होता है पर आपके शॉर्ट विडियोज पर 3 मिलियन व्यूज चाहिए। तो भी आप आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज के लिए भेज सकते है।

कमाई का जरिया है वीडियो

यूट्यूब हो या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो। सभी पर पैसों की बारिश हो रही है। लोग विज्ञापन में करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट से ज्यादा कमाई करने वालों में विराट कोहली इंडिया में नंबर एक पर है। दुनिया भर में रोनाल्डो भी कमाई में टॉप पर है। विराट कोहली इंस्टाग्राम पोस्ट का करोड़ों रूपए चार्ज करते हैं।

- Advertisement -
Tazahindisamachar
Tazahindisamachar
यह tazahindisamachar.com की एडमिन प्रोफाइल है। एडमिन पैनल से लगने वाली ख़बरें विशेषज्ञों द्वारा लगाई जाती है। सरकार की योजनाएं और विशेष ख़बरों के लिए यह प्रोफाइल काम में ली जाती है। ख़बरों को लेकर किसी भी तरह के सुझाव आप हमें भेज सकते हैं। देश भर में सभी राज्यों के चुनाव की पल पल की अपडेट आप तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे। हम रिसर्च स्टोरी को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। हमारे पाठकों तक सच्ची और अच्छी खबर पहुँचाने में सभी टीम सदस्य मेहनत कर रहे हैं। युवाओं के लिए रोजगारपरक ख़बरें देना और एजुकेशन की लेटेस्ट अपडेट से जागरूक रखना भी हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular