Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessहींग की खेती से किसान कर सकते है लाखों की कमाई, 40...

हींग की खेती से किसान कर सकते है लाखों की कमाई, 40 हजार रूपये किलो, जानिए खेती करने का तरीका

नई दिल्ली। हमारे भारत में हींग का उपयोग खाने को स्वाद को बढ़ाने से लेकर शरीर में बिगड़ने वाले पाचन संबधी रोगों को दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। हींग का उपयोग स्वास्थ के लिए काफी लाभदायक साबित होता है। इसलिए आयुर्वेद में इसका उपयोग औषधियों के रूप में किया जाता रहा है। हालांकि, भारत में हींग का उत्पादन काफी कम होता है, जिसकी वजह से इसे दूसरे देश के लोग भारी कीमत के साथ बेचने यहां आते है। लेकिन क्या आप जानते है कि हींग की खेती कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

- Advertisement -

वर्तमान समय में बाजार में एक किलो हींग 35 से 40 हजार रुपये के हिसाब से बिक रही है। खेती करने वाले किसानों की संख्या कम होने के कारण यह व्यवसाय भारत में काफी तेजी से चल सकता है। खेती करने वाले किसान इसका उत्पादन करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। हींग की खेती करने के लिए आप नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट एंड जेनेटिक विभाग (ICAR-National Bureau of Plant Genetic Resources) से संपर्क करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट एंड जेनेटिक विभाग (ICAR-National Bureau of Plant Genetic Resources) से जानकारी लेकर आप पौधे मंगवा कर खेती की शुरुआत कर सकते हैं और इस लाभदायक व्यवसाय में आप भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular