Wednesday, December 31, 2025
HomeIndiaMonsoon Update: पानी का हाहाकार! अगले 5 दिन आफत बनकर आएगी...

Monsoon Update: पानी का हाहाकार! अगले 5 दिन आफत बनकर आएगी बारिश, जारी हुआ अलर्ट

नई दिल्लीः पूरा देश बारिश के कहर से परेशान है। जिसमें कुछ राज्य तो ऐसे भी है जहां बारिश थमने का नाम ही नही ले रही है। लोगों के सारे काम ढप्प होने के साथ बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कहर से सबसे ज्यादा गुजरात, हिमाचल, मुंबई और उत्तराखंड जैसे राज्य प्रभावित हुए हैं।

- Advertisement -

इसी बीच अब IMD ने 5 अगस्त तक कई राज्यों में भारी वर्षा के होने की चेतावनी दे दी गई है। 2-5 अगस्त तक मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

2 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी भारी बारिश के होने के संकेत मिल रहे है। जबकि, 2 से 4 अगस्त तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना जताई है।

- Advertisement -

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों यानि की 01से 05 अगस्त तक हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्से भारी बारिश की चपेट में आ सकते है

मौसम विभाग ने राजस्थान, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, और गोवा, के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईएमडी ने कहा कि इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि उड़िया के हालात सही नही रहेंगे इसलिए समुद्र की स्थिति खराब होती देख मछुआरों को बुधवार के दिन तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। इस बीच, आईएमडी ने 2 अगस्त को चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। 10 जिलों के लिए येल्लो अलर्ट जारी कर दिया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular