Wednesday, December 31, 2025
HomeIndia350 करोड़ रुपए के चक्कर में BCCI ने Jersey से हटा दिया...

350 करोड़ रुपए के चक्कर में BCCI ने Jersey से हटा दिया INDIA, आखिर क्यों लिया ये फैसला

टीम India के New Jersey को देख भड़क गए सभी फैंस? जाने क्या है इसकी असली कारण। भारत में क्रिकेट खेल को काफी पसंद की जाती हैं। टेस्ट मैच में Team India के New Jersey को देख सभी फैंस काफी नाराज है। किसी भी फैंस को टीम इंडिया की नई Jersey पसंद नहीं आई है।

- Advertisement -

भड़क गए सभी फैंस

टेस्ट मैच के लिए Team India के New Jersey को लॉन्च की गई है। जिसे देख कोई भी फंस खुश नहीं है। Team India की नई Jersey की बात करें तो ऊपर कंधे की तरफ नीले बॉर्डर देखने को मिलती है। लेकिन Jersey के सामने की तरफ लाल रंग में Dream 11 लिखा गया है।

सभी फैंस Team India की नई Jersy में सामने की तरफ लिखी गई Dream11 से काफी ज्यादा नाराज है। असल में ड्रीम11 टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर है। ड्रीम11 ने 350 करोड़ रुपए में टीम इंडिया के साथ डील फाइनल की है।

- Advertisement -

Team India की New Jersey

बता दें कि जो कंपनी स्पॉन्सरशिप खरीदती है उसी कंपनी के Logo को विज्ञापन के तौर पर टीम इनिया की जर्सी के सामने लगानी पड़ती है। लेकिन टीम इंडिया के जर्सी में इंडिया का नाम कहीं पर भी लिखी नहीं गई है। इससे फंस Team India के ऊपर काफी ज्यादा भड़क गए है। Fans का कहना है कि Team India के New Jersey में लाल रंग में प्रिंट की गई Dream11 जर्सी में काफी ज्यादा ही रंगीन लग रही है।

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular